वीर शहीद अमर रहे नारे के साथ, कलश यात्रा लखीसराय रवाना
जित कलश यात्रा के माध्यम से अहीर रेजिमेंट की स्थापना की उठाई गई आवाज मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मुंगेर इकाई ने गुरुवार को

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मुंगेर इकाई ने गुरुवार को 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में अहीर शहीदों की स्मृति में अस्थि कलश-यात्रा निकाली। नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , मुंगेर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूषण ने किया। इस कलश-यात्रा को स्थानीय शीतल महाशय आश्रम, यादव - छात्रावास , पूरबसराय, मुंगेर के प्रांगण में झंडा दिखाकर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव ने रवाना किया। वर्ष 1962 में भारत - चीन के बीच युद्ध के दौरान लद्दाख के कुमायूं डीविजन स्थित रेजांग्ला की चुसुल घाटी में भारतीय सेना के 120 जवानों ने चीन के लगभग 2000 सैनिकों को मौत के घाट उतार कर भारतीय सीमा की रक्षा करने में सफलता पाई और रेजांग्ला की धरती पर चीन को कब्जा करने से रोक दिया।
इस लड़ाई में भारतीय सेना के 114 वीर अहीर जवानों ने अपने शहादत देकर इस मुकाम को हासिल किया। उन्हीं शहीद वीर अहीर जवानों की याद में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से अहीर रेजिमेंट की मांग करते हुए - रेजांग्ला अस्थि रजकण कलश - यात्रा का आयोजन किया गया और आम जनता के बीच राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया गया । इस कलश - यात्रा के अवसर पर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव ने अहीर रेजिमेंट की मांग विधानसभा में उठाने एवं सांसदों की मदद से केन्द्र सरकार से करने का संकल्प व्यक्त किया । इस यात्रा को सफल बनाने में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , मुंगेर के जिलाध्यक्ष अनिल भूषण , कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रो० विनय कुमार सुमन , प्रमंडलीय प्रभारी महासचिव प्रो० धीरेन्द्र कुमार धीरनिधि , संरक्षक शिवशंकर प्र० यादव , कोषाध्यक्ष सरोज कुमार उर्फ भोला यादव , प्रधान महासचिव वालेश्वर यादव , राजद नेता मनीष यादव , शिशिर कुमार लालू , महासचिव प्रमोद यादव , नवीन यादव , रामानंद यादव , दिनेश यादव , राजेश रमन. कृष्णानंद यादव , अरविंद यादव , वीरेश यादव , डा० रंजन , बबलू अलबेला ,अजीत कुमार पप्पू , उत्तम यादव , अशर्फी यादव , मनोज यादव , संजय यादव ,नरेश सिंह यादव , सागर यादव , कौशल किसलय सहित अन्य गणमान्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।