लो वोल्टेज की समस्या का जल्द होगा समाधान
पोठिया के बुढ़नई पंचायत के वार्ड संख्या 6 धुनिया टोला में लो वोल्टेज की समस्या के लिए ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को सूचना दी। दो घंटे के भीतर कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को...

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया के बुढ़नई पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 धुनिया टोला, आदिवासी व महादलित टोला में लो वोल्टेज की समस्या की सूचना विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह को मिलते ही दो घंटे के अंदर ही धुनिया टोला में कनीय अभियंता मौके पर भेज कर ग्रामीणों की शिकायत का जायजा लेने हेतु आदेश दिया। जिसे लेकर कनीय अभियंता ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जल्द ही समस्या से निजात हेतु आश्वस्त किया। और मौके पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की जल्द ही समस्या की समाधान की जाएगी। मुखिया सवाना परवीन ने कार्यपालक अभियंता की प्रसंशा करते हुए कहा की इससे पहले भी तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को यह समस्या का संज्ञान में दिया गया था। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई थी। बताते चले की पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के वार्ड संख्या छह में ग्रामीण पिछले दो वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।