मुजफ्फरनगर में रह रहे लॉग टर्म वीजा पर 26 और शॉर्ट टर्म पर चार पाकिस्तानी, दो पाकिस्तान रवाना
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में रह रहे लॉग टर्म वीजा पर 26 और शॉर्ट टर्म पर चार पाकिस्तानी, दो पाकिस्तान रवाना

जनपद में पिछले कई सालों से लॉग टर्म वीजा पर 26 व शार्ट टर्म वीजा पर चार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। एक पाकिस्तानी महिला नागरिक की एक साल पूर्व मौत हो गई है। पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार के आदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिक असमंजस की स्थिति में है। एलआईयू विभाग सभी पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में डाटा एकत्रित कर रही है। वहीं शॉर्ट टर्म वीजा पर मुजफ्फरनगर आए चार लोगों में से दो लोग स्वेच्छा से पाकिस्तान रवाना हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया पाकिस्तान वापस लौटने वालों में एक महिला व एक पुरुष है। पिछले कई दशकों से पाकिस्तानी नागरिक जनपद में लॉग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। प्रत्येक साल उन्हें अपना वीजा विभाग से रिनीवल कराना होता है। जनपद में सबसे पहले पाकिस्तान से शमीम बानो आकर रही थी जो पिछले कई सालों से जनपद में मिनाक्षी चौक के पास लांग टर्म वीजा लेकर रह रही थी। पिछले साल उनकी मौत हो गयी है। इसी तरह लांग टर्म वीजा पर 26 लोग व चार शार्ट टर्म वीजा पर जनपद में रह रहे है। लॉग टर्म वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक प्रत्येक साल विभाग से रिनीवल कराते है। एलआईयू विभाग में सभी का डाटा रजिस्टर्ड है। पहलगाम हमले के बाद शासन स्तर से सभी जिलों में चैकिंग के आदेश दिए गए हैं। जनपद में भी एलआईयू विभाग की टीम चैकिंग कर रही है।
जनपद में 26 पाकिस्तानी नागरिक लांग टर्म वीजा व चार पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे हैं। एलआईयू विभाग को सभी पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के आदेश दिए गए हैं। शॉर्ट टर्म वीजा पर मुजफ्फरनगर आए चार लोगों में से एक महिला और एक पुरुष स्वेच्छा से पाकिस्तान रवाना हो गए।
सत्यनारायण प्रजापत , एसपी सिटी मुजफ्फरनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।