Support every step taken by government against terrorism, support all actions Rahul Gandhi said after all party meeting आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Support every step taken by government against terrorism, support all actions Rahul Gandhi said after all party meeting

आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त ऐक्शन लेते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को सिंधु जल समझौता रोक दिया है। इसके अलावा अटारी बॉर्डर को बंद करने का भी फैसला किया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि वह आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ है। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और सभी तरह के ऐक्शन का समर्थन करती है। राहुल गांधी ने कहा, "सर्वदलीय बैठक में सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।"

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सरकार ने सभी दलों के नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।