Assam MLA arrested for conspiracy remarks on Pahalgam terror attack 'पहलगाम हमला सरकार की साजिश थी', कहने वाले विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Assam MLA arrested for conspiracy remarks on Pahalgam terror attack

'पहलगाम हमला सरकार की साजिश थी', कहने वाले विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार

मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई है। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीThu, 24 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
'पहलगाम हमला सरकार की साजिश थी', कहने वाले विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार

असम के एक विधायक को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और पुलवामा में हुए आतंकी हमलों पर साजिश वाली कथित टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने कल (बुधवार, 23 अप्रैल को) दावा किया था कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला और पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या 'सरकार की साजिश' थी।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए नागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत बरुआ ने कहा, "इस्लाम को उनकी भड़काऊ टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें फिलहाल सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।"

विधायक पर किन धाराओं में आरोप

असम की नागांव पुलिस ने सोशल मीडिया पर अमीनुल इस्लाम की टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। असम पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ढींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के आधार पर, जो वायरल हो गया था और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी, नागांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/ 353 के तहत अपराध के लिए एक मामला 347/25 दर्ज किया है और उन्हें तदनुसार गिरफ्तार किया गया है।"

सच बोलने से कोई रोक नहीं सकता: अनीमुल इस्लाम

जब पुलिस विधायक को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी, तब उन्होंने रास्ते में आरोपों से बेपरवाह होकर कहा, "मुझे सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता।" गिरफ़्तारी के बाद, AIUDF के केंद्रीय महासचिव चंपक कलिता ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। कलिता ने कहा, “अमीनुल ने इस मुद्दे पर सिर्फ़ अपनी राय व्यक्त की। उसने आतंकवाद का समर्थन नहीं किया; उसने सिर्फ अपना नजरिया साझा किया। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। सरकार की जिम्मेदारी चिंताओं को दूर करना है, न कि उन्हें उठाने वालों को गिरफ्तार करना।”

ये भी पढ़ें:न हाथ मिला, न दरवाजा खुला; पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर खामोशी
ये भी पढ़ें:मेरा 3 साल का बेटा है, प्लीज छोड़ दो; बाप की चीख से नहीं पसीजे आतंकी, मारी गोली
ये भी पढ़ें:अगर पानी नहीं बहा, तो खून ही बहाना होगा; चीन के आसरे पाक की नई गीदड़भभकी
ये भी पढ़ें:पहले बहाया खून, अब पानी रुका तो बौखलाया पाकिस्तान; भारत के खिलाफ उठाए कई कदम

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि AIUDF विधायक पर देशद्रोह का आरोप है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हम उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं जो आतंकी हमले के बाद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को सोशल मीडिया पर विधायक अमीनुल इस्लाम का बयान और वीडियो मिला है और पाया गया है कि वह पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए हमने मामला दर्ज किया है।"

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस्लाम कानूनी पचड़े में फंसे हैं। उन्हें पहले भी कोविड-19 के बारे में सांप्रदायिक टिप्पणी और एक ऑडियो क्लिप के जरिए गलत सूचना फैलानेपर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उस मामले में एफआईआर दर्ज की थी और इस्लाम द्वारा क्लिप बनाने और उसे फॉरवर्ड करने की बात स्वीकार करने के बाद उसका फोन जब्त कर लिया था।