चरस के साथ युवक दबोचा
Saharanpur News - पुलिस ने चेकिंग के दौरान नितिन शर्मा उर्फ कल्लू को 194 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। युवक मौरा नहर पटरी मार्ग पर खड़ा था और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली, जिसमें चरस बरामद हुई।...

पुलिस ने चेकिंग के एक युवक को 194 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया। गुरवार को पुलिस ने गश्त के दौरान मौरा नहर पटरी मार्ग पर एक युवक को खड़ा पाया। पूछताछ करने को पास बुलाया तो युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी के में युवक से 194 ग्राम चरस बरामद करने का दावा किया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने खुद को नितिन शर्मा उर्फ कल्लू पुत्र सतीश उर्फ प्रमोद शर्मा निवासी मौरा बताया। आरोपी चरस को सप्लाई करने की फिराक में खड़ा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि चरस के साथ नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।