India Prepares to Halt Trade with Pakistan Post-Pahalgam Attack पहलगाम:::पाक से कारोबार बंद करने की तैयारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Prepares to Halt Trade with Pakistan Post-Pahalgam Attack

पहलगाम:::पाक से कारोबार बंद करने की तैयारी

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान से व्यापार बंद करने की योजना बना रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा, क्योंकि वह भारत पर कई उत्पादों के लिए निर्भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:::पाक से कारोबार बंद करने की तैयारी

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान से कारोबार पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है। जानकारों का कहना है कि भारत अगर ये फैसला लेता है तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। पाकिस्तान सब्जी, फल, दवा, रसायन और चीनी जैसे उत्पादों के लिए भारत पर निर्भर है। आंकड़ों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को वर्ष 2024 में 1.21 अरब डॉलर का निर्यात किया था। वर्ष 2023 की तुलना में इसमें 127 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में पाकिस्तान को भारत ने कुल 2.35 अरब डॉलर का निर्यात किया था। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया था और उसके द्वारा भारत से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 200 फीसदी का कर लगा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से वस्तुओं की खरीदारी कम कर दी। जानकारों का कहना है कि भारत कारोबार बंद करने का फैसला लेता है तो पाकिस्तान में महंगाई बढ़ जाएगी और लोग भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।