Youth Shot After Demanding Stolen Bike Couple Injured in Firing Incident घर में घुसकर की फायरिंग, दंपति घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Shot After Demanding Stolen Bike Couple Injured in Firing Incident

घर में घुसकर की फायरिंग, दंपति घायल

Shamli News - चुराई गई बाइक मांगने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक दंपति पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दंपति घायल हो गया और उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर की फायरिंग, दंपति घायल

चुराई गई बाइक मांगने से क्षुब्ध युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर फायरिंग कर दी। इस दौरान दंपति गोली लगने से घायल हुआ, जिन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊंचागांव निवासी सुंदर ने कोतवाली में तहरीर दी कि बुधवार की प्रात: करीब नौ बजे गांव के ही एक युवक ने उसकी बाइक को चोरी कर लिया था। इसके बाद उसने युवक को फोन कर बाइक को वापस देने का तकादा किया। रात करीब सवा आठ बजे वह अपने पारिवारिक भाई रामपाल के घर गया था। तभी आरोपी गांव के ही अपने साथी व एक अन्य के साथ तमंचों से लैस होकर घर के अंदर घुस आया और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें रामपाल व उसकी पत्नी सुदेश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि वह बाल-बाल बच गया। शोर-शराबा होने पर लोगों को मौके पर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायलों को हरियाणा के पानीपत में हॉस्पिटल में ले गए। वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ और दोनों को रेफर कर दिया। परिजनों ने घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।