जल आपूर्ति के रख-रखाव और संचयन का दिया प्रशिक्षण
Hardoi News - हरपालपुर में पंचायती राज दिवस पर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों और महिलाओं को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह और अरुण दीक्षित ने जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति...

हरपालपुर। पंचायती राज दिवस पर विकासखंड सभागार में ग्रामीण पर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति योजनाओं के रखरखाव एवं संचयन क्रियान्वयन के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण ग्राम प्रधानों का पंचायत सहायकों,समूह की महिलाओं को दिया गया। हरपालपुर ब्लॉक परिसर में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह व अरुण दीक्षित ने जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की जा रही जलापूर्ति परियोजनाओं का मूलभूत विवरण, जलापूर्ति परियोजनाओं का ग्राम पंचायत को हैंडओवर, टेकओवर करने की प्रासंगिकता पर चर्चा, जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का परिचय, संचालन एवं रखरखाव, यूपी पीआरडी हैंडओवर, टेकओवर पोर्टल सहित पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डीपीआरसी रायबरेली रागिनी गिरी, रामनरेश रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।