Elderly Man Killed by Unknown Vehicle During Morning Walk in Benipatti मॉर्निंग वाक के दौरान वृद्ध को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsElderly Man Killed by Unknown Vehicle During Morning Walk in Benipatti

मॉर्निंग वाक के दौरान वृद्ध को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेनीपट्टी में एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 62 वर्षीय किशुन यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उनके दो साथी घायल हुए। ग्रामीणों ने घटना के खिलाफ सड़क जाम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग वाक के दौरान वृद्ध को  वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अज्ञात चार चक्का वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक वृद्ध को कुचल डाला। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ चल रहे दो अन्य साथियों को हल्की चोटें आयी। मृतक की पहचान नगर पंचायत,बेनीपट्टी बेहटा गांव वार्ड 10 के 62 वर्षीय किशुन यादव के रूप में हुई है। घटना एसएच 52 मुख्य पथ के बेनीपट्टी-बनकट्टा के बीच पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की सुबह करीब 4.45 की बतलायी गई है। मॉर्निंग वॉक में साथ चल रहे सुबोध कुमार ने डायल 112 को बताया कि प्रत्येक दिन की तरह किशुन यादव एवं एक अन्य साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सड़क के बायीं तरफ उजला पट्टी से हटकर तीनों एक साथ बातें करते हुए चल रहे थे। करीब पौने पांच बजे के करीब पीछे से बेनीपट्टी की ओर से एक तेज गति से चार चक्का वाहन उनलोगों को घक्का मारते हुए बनकट्टा की ओर भाग निकला। वे लोग सड़क पर गिर कर बेहोश हो गये। जब होश आया तो दोनों को हल्की चोटें महसूस हुई। किसुन यादव दूर लहुलुहान पड़ा था। जब उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी का सिल्ला रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग अज्ञात वाहन की पहचान करने एवं मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। करीब तीन घंटे बाद समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया।

मौत की खबर सुनते ही पत्नी सीता देवी सहित अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर दहाड़े मारकर रोती रही। घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।