CCL Transfers Eight Promoted Officials After Successful Tenure आम्रपाली के आठ अधिकारियों का पदोन्नति के बाद तबादला, जीएम ने दी विदाई, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCCL Transfers Eight Promoted Officials After Successful Tenure

आम्रपाली के आठ अधिकारियों का पदोन्नति के बाद तबादला, जीएम ने दी विदाई

आम्रपाली के आठ अधिकारियों का पदोन्नति के बाद तबादला, जीएम ने दी विदाई आम्रपाली के आठ अधिकारियों का पदोन्नति के बाद तबादला, जीएम ने दी विदाई आम्रपाली क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
आम्रपाली के आठ अधिकारियों का पदोन्नति के बाद तबादला, जीएम ने दी विदाई

टंडवा, निज प्रतिनिसधि। आम्रपाली में कार्यरत आठ अधिकारियों का प्रोन्नति के बाद सीसीएल ने ट्रांसफर कर दिया है। जिन्हें महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने गुरुवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी। बताया गया कि सीसीएल ने प्रोन्नति के बाद आठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इन सभी अधिकारियों को मैनेजर से सीनियर मैनेजर पद पर पदोन्नत किये गये है। इस अवसर पर महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने सम्मानपूर्वक विदाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिन्हें पदोन्नति मिला उसमें पवन कुमार गुप्ता को क्षेत्रीय गुणवत्ता अधिकारी, सुशील कुमार को क्षेत्रीय उत्खनन अधिकारी,िदगंबर यादव को परियोजना सुरक्षा अधिकारी, प्रमोद कुमार काडडिया को भूमि एवं राजस्व विभाग (उपरोक्त सभी का ट्रांसफर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, ओडिशा) किया गया। इसके अलावा रथिस कुमार को क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी, अशोक मंडल, अधिकारी(दोनों का ट्रांसफर बीसीसीएल, धनबाद), के पी सिंह को क्षेत्रीय ई एंड एम अधिकारी (ट्रांसफर एसईसीएल, छत्तीसगढ़)। इस समारोह के दौरान स्टाफ अधिकारी (पी एंड पी) समेत क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, "इन सभी अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में सराहनीय सेवाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।