Biker Hits Cyclist on National Highway Serious Injuries Reported बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBiker Hits Cyclist on National Highway Serious Injuries Reported

बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्विस रोड पर साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला गढ़ी निवासी आकाश ने बताया कि 19 अप्रैल की सुबह पिता मुकेश साइकिल से सवार होकर घर से निजामपुर स्थित अपने काम पर जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्विस रोड पर पहुंचे तो, पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे पिता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक चालक बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनके सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटे आई है। जिनका अब भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से बाइक चालक की पहचान की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।