अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मारी, मौत
Hapur News - कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने सामान ले रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं। उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने...

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिलर नंबर 99 पर अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे सामान ले रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला कानपुर देहात थाना गजनेर गांव सरांय मजरा रसूलपुर गोगूमऊ निवासी दीपू सिंह ने बताया कि बीते 16 मार्च कानपुर देहात से गाजियाबाद कुछ सामान लेने के लिए गए थे। जैसे ही पिकअप को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिलर नंबर 99 के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़ा कर सामान लेने लगे थे। जब एक अज्ञात वाहन दिल्ली की तरफ से आया सड़क किनारे खड़े पिता को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसने बताया कि अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने व दूर होने के कारण मुकदमा दर्ज कराने में देरी हो गई थीं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।