Metro Rail Operations Accelerate in Bareilly Comprehensive Mobility Plan in Progress ग्रेटर बरेली-नाथधाम टाउनशिप के पास दौड़ेगी मेट्रो रेल, खींचा जा रहा खाका, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMetro Rail Operations Accelerate in Bareilly Comprehensive Mobility Plan in Progress

ग्रेटर बरेली-नाथधाम टाउनशिप के पास दौड़ेगी मेट्रो रेल, खींचा जा रहा खाका

Bareily News - बरेली में मेट्रो रेल का संचालन तेज हो गया है। ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप एरिया में मेट्रो ट्रेन दौड़ने की योजना बनाई जा रही है। राइट्स टीम बरेली पहुंचकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर बरेली-नाथधाम टाउनशिप के पास दौड़ेगी मेट्रो रेल, खींचा जा रहा खाका

मेट्रो रेल का संचालन की कवायद तेज हो गई है। ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप एरिया से ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए खाका खींचा जा रहा है। राइट्स टीम जल्द ही बरेली पहुंचकर बरेली विकास प्राधिकरण अधिकरियों के साथ बैठक करेगी। मेट्रो डिपो की जमीन से लेकर मोबिलिटी प्लान पर मंथन किया जाएगा। तमाम प्रक्रिया पूरी करने पर जमीन पर फाइनल रिपोर्ट बनेगी। इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। शासन से बरेली में मेट्रो रेल परियोजना की मंजूरी मिलने के बाद विकास प्राधिकरण की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। काम्प्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान (व्यापक गतिशीलता योजना) में इसे शामिल किया है। राइट्स ने पहले चरण की डीपीआर तैयार कर बीडीए अधिकरियों को सौप दी है। विशेषज्ञों ने भविष्य में रामगंगा और ग्रेटर बरेली में बढ़ती जनसंख्या व यातायात संभावनाओं को देखते हुए सीएमपी (कांम्प्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान) रिपोर्ट तैयार कर ली है। बरेली में दो रूटों पर मेट्रो रेल दौड़ाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो रही है। 2031 से लोगों को मेट्रो का सफर कराने की प्लानिंग पर काम हो रहा है। दो कोच की मेट्रो दोनों प्रस्तावित रूटों पर दौड़ जाती है तो प्रति घंटे 19 हजार यात्री सफर कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।