लू की थपेड़ों का बढ़ा सितम, बाजारों में भीड़ कम
Bhadoni News - लू की थपेड़ों का बढ़ा सितम, बाजारों में भीड़ कम लू की थपेड़ों का बढ़ा सितम, बाजारों में भीड़ कम लू की थपेड़ों का बढ़ा सितम, बाजारों में भीड़ कम लू की थपेड़ों का

ज्ञानपुर, संवाददाता। चिलचिलाती धूप और लू की थपेड़ों से घर के बाहर निकलना दुभर हो गया है। प्रचंड गर्मी के बीच चल रही गर्म हवा से लोग चेहरा ढंककर घर से बाहर निकल रहे हैं। दोपहर में बाजारों में भीड़ कम हो जा रही है। लगन के बावजूद दोपहर में दुकानदार आधा शटर गिराने को विवश हो रहे हैं। गुरुवार को दोपहर में तीखी धूप से तापमान 42 डिग्री से पार पहुंच गया। दोपहर में ऐसा लगा कि सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं। स्कूलों में छुट्टी होने के बाद छोटे बच्चे धूप से बचाव को रुमाल से सिर ढंककर घर की तरफ बढ़ते नजर आए। घर पहुंचते ही छोटे बच्चे गर्मी से हतास हो जा रहे हैं। धूप और गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही लोग घर में कैद हो गए। दोपहर में 12 बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर इक्का-दुक्का ही आदमी नजर आ रहे थे। प्रचंड गर्मी के सामने कूलर व पंखा तो मानों मत्था टेक दिया है। कूलर में पानी होने के बावजूद इतना गर्म हवा चल रहा था लोग व्याकूल हो जा रहे थे। घर में कूलर चलाने से उमस व बंद करने से तपन का सितम बढ़ जा रहा था। चिकित्सकों की माने तो तपति धूप से बचाव को चेहरे को सूती कपड़े से ढंककर ही घर से बाहर निकलें। पतला व हल्का ढीला कपड़ा पहनना आरामदायक होता है। बाहर जा रहे हैं तो जूता-चप्पल व सैंडल जरुर पहनें। बुखार या लू लगने का लक्षण दिखते ही नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। तेज धूप में अत्यधिक समय बीताना घातक साबित हो सकता है। इतना ही नहीं घर से किसी समय बाहर निकलें फूल बाजू का कपड़ा पहनें। रसीले फल व हरी सब्जियों का सेवन करें। दही, मठ्ठा, नारियल पानी, नीबू पानी, तरबूज व संतरा का सेवन करना गर्मी से बचाव में काफी कारगर साबित होता है।
ओपीडी में बढ़े बाल रोगी
ज्ञानपुर। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. प्रदीप ने बताया कि सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बाल रोगियों में हो रही है। बच्चों को बुखार के साथ टॉसिंल बढ़ने की समस्या हो रही है। यह बुखार ठीक होने में पांच से सात दिन का समय ले रहा है। इन दिनों ओपीडी में रोजाना खांसी और बुखार से पीड़ित 20 से 25 बच्चे आ रहे हैं। इनमें नाक बहने, खांसी, गले में खराश और बुखार के लक्षण मिल रहे हैं। बुखार ठीक होने में पांच से सात दिन और खांसी ठीक होने में छह से सात दिन का समय लग रहा है। एक साल से कम उम्र के बच्चों में भी यह दिक्कत हो रही है। बच्चों में बुखार के साथ गले में दर्द, खराश और खांसी के लक्षण मिल रहे हैं।
अघोषित बिजली कटौती से जीना दुश्वार
ज्ञानपुर। चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से जीना दुश्वार हो गया है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी कोई मानक नहीं रह गया है। रात्रि में भी काटौती हो रही है। रात में आपूर्ति ठप होते ही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तो कई घंटे तक बत्ती गुल होना आम बात हो गई है। अंधाधुंध हो रही ट्रिपिंग से ग्रामीण रातों की नींद व दिन का चैन गंवा चुके हैं। प्रचंड गर्मी में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। उपभोक्ताओं ने चेताया कि रोस्टर के अनुरुप बिजली नहीं मिला तो लोग हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।