कार डिवाइडर से टकराई, पंचायत सचिव जख्मी
बेंगाबाद में महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य सड़क पर बाघरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर में कार का अगला पहिया फट गया और गांडेय प्रखंड के पंचायत सचिव नुनूलाल दास मामूली रूप से जख्मी...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर बाघरा के पास अनियंत्रित हुई कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का अगला पहिया ब्लास्ट हो गया। कार में सवार गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत सचिव नुनूलाल दास मामूली रुप से जख्मी हुए हैं। पंचायत सचिव गिरिडीह कोलडीहा का रहनेवाला है। बताया जाता है कि दोपहर के लगभग दो बजे वह गांडेय ब्लॉक से अपना घर कोलडीहा कार चलाकर जा रहे थे। बाघरा के पास अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर जबर्दस्त होने के कारण कार का बैलून फटने से पंचायत सचिव बाल बाल बच गए और मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। जबकि कार का अगला पहिया ब्लास्ट कर गया। पंचायत सचिव कार में अकेले थे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।