Tragic Discovery 17-Year-Old Muskaan Found Hanging in Deoria Suspected Suicide देवरिया के गौरीबाजार में हाईस्कूल का रिजल्ट आने से पहले पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Discovery 17-Year-Old Muskaan Found Hanging in Deoria Suspected Suicide

देवरिया के गौरीबाजार में हाईस्कूल का रिजल्ट आने से पहले पेड़ से लटकता मिला युवती का शव

Deoria News - गौरीबाजार (देवरिया) में 17 वर्षीय मुस्कान यादव का शव सागौन के पेड़ से लटका मिला। उसकी हाईस्कूल का रिजल्ट आने वाला था। मुस्कान की मां का 17 साल पहले निधन हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया के गौरीबाजार में हाईस्कूल का रिजल्ट आने से पहले पेड़ से लटकता मिला युवती का शव

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार के कालाबन में सागौन के पेड़ से एक युवती का शव शुक्रवार की सुबह लटका मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। सागौन के बगीचे में शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्कान का आज हाईस्कूल का रिजल्ट आने वाला था, इसीबीच उसका शव पेड़ लटकता मिला। मुस्कान दो बहनों में सपना से छोटी थी। मां शकुंतला की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है। घर गृहस्थी बहने की संभाल रही थीं। युवती के मौत से घर में कोहराम मच गया। गौरीबाजार के लवकनी निवासी मुस्कान यादव (17) पुत्री प्रदीप यादव हाईस्कूल की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर कालाबन के सागौन के बगीचे में पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता उसका शव दिखा तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के पिता के आशंका जताने पर पुलिस युवती के मोबाईल पर काल डिटेल्स खंगाल रही है। सीओ अंशुमान श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।