Police File Case Against 27 Named Individuals in Sant Kabir Nagar for Assault and Theft कोर्ट के आदेश पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice File Case Against 27 Named Individuals in Sant Kabir Nagar for Assault and Theft

कोर्ट के आदेश पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 25 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने जिवधरा गांव के रहने वाले 27 नामजद और कुछ अज्ञात पर मारपीट, गाली गलौज, लूट का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिवधरा के रहने वाले पीड़ित अफसर पुत्र स्वर्गीय शोहराब अली का आरोप है कि उसके घर 09 फरवरी 2025 को शादी थी। शादी को बाधित करने की नीयत से 05 फरवरी 2025 को करीब 11 बजे दिन में अमित सिंह, पंकज सिंह,मानसिंह जसवंत सिंह,अभिषेक यादव रास्ते में बिजली का पोल रख दिए। जिससे पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया। सरवर,जाहिद, अशरफ, रियाज बाजार से बोलेरों से घर के पास आए तो देखे काफी लोग रास्ते के पास खड़े है। वह रास्ते में गाड़ी रोक कर उतरे और पोल रखने एवं रास्ते को अवरुद्ध करने का कारण पूछे तो अमित सिंह ने बताया कि राज नरायन सिंह उर्फ पिंगल सिंह, समीर सिंह के कहने पर उप लोगों ने रास्ता बंद किया है।

आरोप है कि लोग उसे गाली गलौज देते हुए उसे मारेपीटा। आरोप है कि गाड़ी में बैठे लोगों को भी उक्त लोगों ने मारापीटा। बचाव करने अनवर और अनस पहुंचे तो लोग उन्हें भी मारेपीटे और अनस के जेब से 7550 रुपये विपक्षी अभिषेक उर्फ अनुज यादव रामनगर मुजरी थाना पनियरा महराजगंज ने निकाल लिया। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची और रास्ते से पोल हटवाई। दोनों पक्षों को थाने बुलवाया। आरोप है कि उसके पक्ष के 06 लोगों का शांति भंग की आशंका में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वह 09 फरवरी को जेल से रिहा हुए और शादी कार्यक्रम से फुर्सत होने के बाद 13 फरवरी को बखिरा पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 18 फरवरी जरिए रजिस्टर्ड डाक एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अमित सिंह, पंकज सिंह, मानसिंह, जसवंत सिंह, अभिषेक यादव उर्फ अनुज यादव, राज नरायन सिंह उर्फ पिंगल सिंह, समीर सिंह, शिवम उर्फ कल्लू, विजय बहादुर सिंह, अंकुर सिंह, पुनीता, विंदू सिंह, रिंकी सिंह, गंगा उर्फ प्रिंस, धनन्जय उर्फ मानसिंह, राम मिलन, दीनानाथ सिंह, शरदेंदु सिंह, कुलदीप सिंह, रितिक, शेरू, मोनू, मोतीलाल यादव, शिवराम सिंह, परशुराम सिंह, नरायन समेत 27 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।