Labor Union Thanks MLA Bharat Singh Chaudhary for Meeting Demands in Rudraprayag जल संस्थान के संविदा श्रमिकों की कई समस्याएं हुई हल, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsLabor Union Thanks MLA Bharat Singh Chaudhary for Meeting Demands in Rudraprayag

जल संस्थान के संविदा श्रमिकों की कई समस्याएं हुई हल

जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद किया है। श्रमिकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विधायक से मुलाकात की थी। विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 25 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
जल संस्थान के संविदा श्रमिकों की कई समस्याएं हुई हल

जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा रुद्रप्रयाग ने अपनी न्योचित मांग पूरी होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी का किया धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है। इसके लिए उन्होंने विधायक से मुलाकात की। जल संस्थान रुद्रप्रयाग में कार्यरत संविदा श्रमिक बीते लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। उनकी मांगों को अधिकारियों द्वारा लगतार अनसुना किया जा रहा था जिससे श्रमिकों में आक्रोश था। बीते 22 अप्रैल को श्रमिक संघ द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख अपनी मांगे रखी गई। श्रमिकों की मांग पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए विधायक ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों का समाधन करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रमिकों को कार्य के अनुसार न्यूनतम वेतन भुगतान, कार्यरत सभी श्रमिकों के ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा देने, हर माह की 10 तारीख तक सभी श्रमिकों को वेतन का भुगतान उनके बैंक खातों में करने के लिए निर्देशित किया। इन सभी मांगो को विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरा करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया गया। श्रमिकों की न्योचित मांगे पूरी होने पर सभी श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर अध्यक्ष गिरीश नेगी, सचिव रमेश पंवार, कोषाध्यक्ष संतोष भट्ट, संयोजक पंकज सजवाण सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।