Outstanding Performance by Visually Impaired Students in UP Board Exams स्पर्श विद्यालय में शत-प्रतिशत रिजल्ट पाकर खुश हुए दृष्टिदिव्यांग छात्र, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsOutstanding Performance by Visually Impaired Students in UP Board Exams

स्पर्श विद्यालय में शत-प्रतिशत रिजल्ट पाकर खुश हुए दृष्टिदिव्यांग छात्र

Gorakhpur News - हाईस्कूल में शिवानन्द प्रथम, इंटर में प्रदीप ने मारी बाज़ी गोरखपुर, निज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
स्पर्श विद्यालय में शत-प्रतिशत रिजल्ट पाकर खुश हुए दृष्टिदिव्यांग छात्र

हाईस्कूल में शिवानन्द प्रथम, इंटर में प्रदीप ने मारी बाज़ी गोरखपुर, निज संवाददाता।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणाम में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज लालडिग्गी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की।

हाईस्कूल परीक्षा में शिवानन्द विश्वकर्मा ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सृजन द्विवेदी ने 84.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अमन सिंह ने 82.3 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में प्रदीप कुमार यादव ने 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत व लगन के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये परिणाम दृष्टिदिव्यांग छात्रों की क्षमताओं और आत्मविश्वास का प्रमाण हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता राजकुमार यादव, अम्बुज शुक्ल, पुष्पेश आर्य, सुरेश चन्द्र, प्रदीप कुमार मिश्र, रविकान्त पाण्डेय, कृष्ण मुरारी, रविन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश, विनोद कुमार और प्रकाश चन्द्र रैदास सहित समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।