Annual Ceremony and Award Distribution at BRD PG College Duddhi दो दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnnual Ceremony and Award Distribution at BRD PG College Duddhi

दो दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

Sonbhadra News - दुद्धी के बीआरडी राजकीय पीजी कालेज में वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि डा. रामलोचन यादव और डा. रामजीत यादव ने मां सरस्वती एवं डा. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित बीआरडी राजकीय पीजी कालेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. रामलोचन यादव व डा. रामजीत यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं डा. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र-छात्राओं ने डा. आंबेडकर पर भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति हुई। जिसे अतिथियों ने सराहना की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य डा. रामलोचन यादव व डा. रामजीत यादव ने कहा कि दुद्धी डिग्री कालेज का इतिहास काफी शानदार रहा है। इसके अलावा कमल कानू, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान बीए में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सोनम गुप्ता, बी कॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली पूजा तथा बीएसएसी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विभा को पुरस्कार दिया गया। जबकि एमए हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रीना कुमारी, राजनीती शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सौरभ एवं समाजशास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली काजल तथा एमएससी प्राणी विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अमृता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कालेज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को मोमेंटो, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा.रामसेवक सिंह यादव ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर डा. अजय कुमार, मिथलेश गौतम, डा. विवेकानंद, राजेश यादव, डा. बृजेश यादव, डा. राकेश कन्नौजिया, डा. अंकिता, डा. गीता, डा. प्रियंका आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश गौतम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।