यूपी बोर्ड : इंटर में हर्षिता दूबे, हाईस्कूल में उम्मे व अनन्या गोरखपुर की टॉपर
Gorakhpur News - गोरखपुर में यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया। इंटरमीडिएट में 84.07% और हाईस्कूल में 91.17% छात्र उत्तीर्ण हुए। हर्षिता दूबे ने इंटर में टॉप किया जबकि उम्मे कुलसुम और अनन्या मोदनवाल ने हाईस्कूल में...

गोरखपुर, निज संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। गोरखपुर जिले में इंटरमीडिएट में 84.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 91.17 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इंटर में रामसखी रामनिवास बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली की छात्रा हर्षिता दूबे ने 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज आर्यनगर की उम्मे कुलसुम फातमा व कमला सिंह इंटर कॉलेज सहजनवा की अनन्या मोदनवाल ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। दोनों को 94.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इंटरमीडिएट में शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के आलोक निषाद व विमल मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर की अपूर्वा त्रिपाठी ने 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नवल्स नेशनल एकेडमी फुलवरिया की श्रेया पांडेय व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्यनगर के अनुराग कुमार को 90.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान मिला है।
इसी तरह हाईस्कूल में 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय इंटर कॉलेज, तिहामुहम्मदपुर की अन्या जायसवाल को दूसरा स्थान मिला है। पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, भटहट की छात्रा आकृति और आरएस पब्लिक स्कूल, काजीपुर, डोहरिया बाजार की छात्रा अंशिका यादव 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
रीजन के टॉप 10 में गोरखपुर की दो छात्राएं
प्रदेश की टॉप-10 सूची में गोरखपुर का कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है। रीजन में इंटरमीडिएट में भी टॉप-10 की सूची में जिले का कोई छात्र शामिल नहीं है। हाईस्कूल में दो छात्राएं शामिल हैं। जिला टॉपर उम्मे कुलसुम और अनन्या मोदनवाल रीजन की सूची में 10वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहीं।
टॉप-10 में भी छात्राओं का दबदबा
छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट के टॉप-10 में कुल 18 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 10 छात्र और 8 छात्राएं हैं। हाईस्कूल के टॉप-10 में 18 में से 13 छात्राएं हैं। ओवरऑल भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर परिणाम दिया है।
जेल का रहा 100 प्रतिशत परिणाम
गोरखपुर मंडलीय कारागार में दो कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। ये दोनों ही उत्तीर्ण होने में सफल रहे। इस तरह जेल से परीक्षा देने वालों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।