Teachers Vacancies Impact Education at Atal Utkarsh Inter College Urgent Hiring Demanded राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में शिक्षकों का टोटा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTeachers Vacancies Impact Education at Atal Utkarsh Inter College Urgent Hiring Demanded

राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में शिक्षकों का टोटा

अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में शिक्षकों के 19 पदों में से केवल 12 शिक्षकों द्वारा पढ़ाई हो रही है। पीटीए प्रतिनिधियों ने खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। स्कूल में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 25 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में शिक्षकों का टोटा

अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इससे पठन पाठन पर असर पड़ रहा है। पीटीए प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षाधिकारी कल्जीखाल को इस बाबत पत्र ज्ञापन भेजकर जल्द शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है। कहा कि स्कूल में 95 छात्र-छात्राए अध्ययनरत हैं। 19 पदों के सापेक्ष 12 शिक्षकों के द्वारा ही अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। हाल ही में स्कूल से हिंदी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी के तीन प्रवक्ताओं का यहां से तबादला हो चुका है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष उषा देवी ने बताया है कि सरकार की अनदेखी के चलते इंटर कॉलेज आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल को उत्कर्ष आदर्श विद्यालय तो घोषित कर दिया लेकिन बिना शिक्षकों के बच्चे अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हैं। तीन वर्षों से स्थाई प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त चल रहा है। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जल्द शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें। प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षकों की तैनाती को शासन को कई बार पत्र लिख जा चुका है लेकिन अभी तक रिक्त पदों पर तैनाती नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।