घास काटने गई युवती की हत्या कर खेत में फेंका शव, दुष्कर्म के विरोध में मर्डर की आशंका
अररिया में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। जिसका शव खेत से बरामद हुआ है। दुष्कर्म के विरोध में युवती के मर्डर की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि युवती घास काटने लगी थी। लेकिन जब शाम तक नहीं लौटी, तो खोजबीन हुई, तो मक्के के खेत में शव मिला।

अररिया जिले के बांसबाड़ी वार्ड संख्या- 9 में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मक्का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दुष्कर्म का विरोध करने पर गला दबाकर युवती की गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवती के शरीर पर एक भी जख्म के निशान नहीं हैं। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मृतक युवती की बड़ी बहन सोनी खातून ने बताया, कि गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे उनकी बहन घर से एक किलोमीटर दूर जागीर बधार में मक्का खेत में घास काटने गई थी। देर शाम तक जब वो नहीं लौटी, तो काफी खोजबीन करने के बाद मक्के के खेत में जाकर देखा गया तो उनकी बहन मृत पड़ी हुई थी।
लाश देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी गला घोंट कर हत्या की है। इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेते हुए शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर घटना को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।