पटना में यात्रियों से भरी खचाखच बस पर अंधाधुंध फायरिंग, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
पटना से बेतिया जा रही बस पर अपराधियों ने फायरिंग कर चालक दुष्यंत मिश्रा की हत्या कर दी। सरेआम हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। घटना में एक यात्री के पैर में गोली लगी है। वहीं फायरिंग से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

राजधानी पटना के जीरो माइल पर सोमवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बेतिया जा रही बस पर तीन अपराधियों ने फायरिंग कर चालक दुष्यंत मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक शख्स घायल हुआ है। घटना राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ की है। घटना के संबंध में सिटी एसपी पूर्वी राम दास ने बताया कि रात के करीब 9 बजे बजे मसौढ़ी मोड़ पर फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के दौरान दो लोगो की पहचान हुई, जिसे अपराधियों ने गोली मारी।
दुष्यंत मिश्रा बस ड्राइवर था, जिसकी गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को पैर में गोली लगी है। सिटी एसपी ने बताया कि इस घटना में चार अपराधी शमिल थे, जिन्होंने 4 से 5 राउंड गोलियां चलाई। गोली लगने से दुष्यंत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई और आननफानन में दूसरे शख्स को निजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, आगे कार्रवाई की जा रही है। सरेआम हुई हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि बस सिंह ट्रैवल्स की थी। कुछ महीने पहले बस के कंडक्टर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।