पार्किंग विवाद तो बहाना था, आरा में 3 लोगों की हत्या के पीछे वर्चस्व की जंग, जमानत पर बाहर आए थे मृतक
भोजपुर जिले में शादी समारोह में पार्किंग को लेकर हुई विवाद में 2 लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सियासी वर्चस्व की जंग में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

बिहार के भोजपुर जिले में एक शादी समारोह में कथित पार्किंग को लेकर हुए विवाद के हिंसक हो जाने के बाद तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, फायरिंग में चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात करीब 10 बजे गढ़ानी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हुई। घटना के बाद शादी में आए मेहमानों में दहशत फैल गई, जिससे समारोह को अचानक स्थगित करना पड़ा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के पीछे की वजह स्थानीय पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच पुरानी जातिगत दुश्मनी बताई जा रही है।
गोलीबारी दूल्हे की कार को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर ग्रामीणों के बीच पुराने विवाद से जुड़ी थी। साहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश ने एचटी को बताया कि सात नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, और दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों की पहचान लवकुश कुमार यादव (23), राहुल कुमार (22) और अप्पू के रूप में हुई है, जो लहरपा गांव के निवासी हैं और इससे पहले 2022 में भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमले से जुड़े एक मामले में जेल की सजा काट चुके थे और हाल ही में उन्हें अदालत से जमानत मिली थी। तीसरे मृतक की पहचान अप्पू के रूप में हुई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
डीआईजी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है, घटना के पीछे का कारण 2022 के पंचायत चुनाव के बाद से दो प्रमुख जातियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। आरोपी ने जानबूझकर एक शादी समारोह में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद शुरू किया, जिससे दोनों गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और अंधाधुंध गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एफआईआर के अनुसार, तीनों मृतक, अपने दोस्त पंकज के अलावा, एक वाहन पर सवार होकर अगियांव बाजार से गांव लौट रहे थे। गांव में घुसते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी भाजपा नेता-सह-पूर्व मुखिया का बेटा है।
वहीं पुलिस ने कहा कि, झड़प कमलेश कुशवाहा के द्वार पूजा समारोह के दौरान शुरू हुई, जिनकी बारात चरपोखरी थाने के अंतर्गत कौप गांव से आई थी। कथित तौर पर झड़प एक थार और एसयूवी के रास्ते को लेकर हुई। जिसके चलते विवाद हुआ। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार राहुल कुमार यादव और लवकुश कुमार की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घायलों की पहचान पंकज कुमार (30), अक्षय कुशवाहा (20), आर्यन और एक अन्य के रूप में हुई है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांचों का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से एक प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया, कि मैं गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। दूल्हे की गाड़ी को रास्ता देने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। उनकी पहले से पुरानी रंजिश थी। मुझे और चार-पांच अन्य लोगों को गोली लगी और हम घायल हो गए।
घायलों में एक के रिश्तेदार प्रवीण कुमार ने बताया, मेरा भाई शादी की दावत में खाना परोस रहा था। अचानक कुछ ग्रामीणों ने किसी पुराने विवाद को लेकर फायरिंग शुरू कर दी और मेरा भाई गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने पर भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जांच शुरू की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि घटना एक शादी समारोह में हुई। अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने कहा, मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं।