Frequent Accidents on Bhabhua-Adhura Road Due to Lack of Signage संकेतक बोर्ड नहीं लगाए जाने से अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFrequent Accidents on Bhabhua-Adhura Road Due to Lack of Signage

संकेतक बोर्ड नहीं लगाए जाने से अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं

भभुआ-अधौरा पथ पर पहाड़ी घाटी और तीखे मोड़ों के कारण कई दुर्घटनाएं होती हैं। संकेतक बोर्ड की कमी से अंजान चालक परेशान होते हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इस पथ पर कई खतरनाक मोड़ हैं, जहां हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 25 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
संकेतक बोर्ड नहीं लगाए जाने से अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं

भभुआ-अधौरा पथ में पहाड़ी घाटी व तीखे मोड़ के पास चालकों को होती है परेशानी कई ऐसे मोड़ हैं जहां सामने से आने वाले वाहन चालक एक-दूसरे को नहीं दिखते (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। भभुआ-अधौरा पथ में संकेतक बोर्ड के अभाव में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस पथ में कई ऐसी पहाड़ी घाटी व तीखे मोड़ हैं, जहां हादसे होते हैं। हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग हाथ-पैर से दिव्यांग हो चुके हैं। संकेतक बोर्ड नहीं लगाए जाने से अंजान वाहन चालकों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि कहां तीखा मोड़ है। घाटी में वाहनों का उतार-चढ़ाव के दौरान उन्हें परेशानी होती है। वर्ष 2020 के जनवरी माह में गुप्ताधाम से दर्शन-पूजन कर ट्रैक्टर से अपने गांव यूपी के राबर्टसगंज लौट रहे तीर्थयात्री दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इनमें से 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थ। यह घटना ओखरगाड़ा घाटी के पास हुई थी। इसी तरह वर्ष 2006 में अधौरा के कोल्हुआ से भभुआ की ओर बारातियों को लेकर जा रही सिटी राइड बस जिपिया मोड़ के पास पलट गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हो गए थे। इस पथ के मूरतिया मोड़ के पास विद्युत सामग्री लदे वाहन के पलटने से बिदुरी गांव के युवक की मौत दो वर्ष हो गई थी। चार साल पहले श्रवणदाग से यूपी जा रहे बारातियों के वाहन गड़के मोड़ पर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनभर बाराती घायल हुए थे। कुशहवा मोड़ के पास बस के धक्के से बाइक सवार ताला गांव के युवक की मौत भी तीन साल पहले हो गई थी। गम्हरिया मोड़ पर कार के धक्का से भभुआ के बाइक सवार युवक की मौत तब हो गई थी, जब वह कजरादह मेला में जा रहा था। जिपिया मोड़ के पास पिछले साल मजदूरों से भरी पिकअप वैन के पलटने से अधौरा के दर्जनभर मजदूर जख्मी हो गए थे। पांच राज्यों को जोड़नेवाले इस पथ में हैं कई खतरनाक मोड़ भभुआ-अधौरा पथ से उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व बिहार के विभिन्न जिलों की यात्रा की जा सकती है। अधौरा से अकबरपुर पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पथ का निर्माण पूरा हो जाने से उक्त राज्यों की राह और आसान हो जाएगी। तब यहां के लोगों की रिश्तेदारियां भी खूब होंगी। झारखंड व यूपी में यहां के बेटा-बेटी का विवाह होते आ रहा है। अधौरा व भगवानपुर प्रखंड के इस पथ में ओखरगाड़ा मोड़, करर घाटी, हनुमान घाटी, जमुआ मोड़, मुड़ेहरा मोड़, मूरतिया मोड़, कुसहवा मोड़, धुसरिया मोड़, गड़के मोड़ आदि जगहों पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। लेकिन, इन जगहों पर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इससे खासकर अंजान वाहन चालकों को परेशानी ज्यादा होती है। फोटो- 25 जुलाई भभुआ- 1 कैप्शन- अधौरा-भभुआ मुख्य पथ में इस ओखरगाड़ा मोड़ पर अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।