Health Mafia Exposed Unregistered Diagnostic Centers Raided in Santkabir Nagar सेमरियावां क्षेत्र के दो अल्ट्रासाउंड सील होने के बाद भी मरीजों की कर रहे थे जांच, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHealth Mafia Exposed Unregistered Diagnostic Centers Raided in Santkabir Nagar

सेमरियावां क्षेत्र के दो अल्ट्रासाउंड सील होने के बाद भी मरीजों की कर रहे थे जांच

Gorakhpur News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते मंगलवार को एसडीएम सदर शैलेश दूबे

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
सेमरियावां क्षेत्र के दो अल्ट्रासाउंड सील होने के बाद भी मरीजों की कर रहे थे जांच

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते मंगलवार को एसडीएम सदर शैलेश दूबे व पीसीपीएनडीटी नोडल डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस दौरान नायला डायग्नोस्टिक व भारत अल्ट्रासाउंड गैर पंजीकृत मिला। यहां पर मरीजों की जांच की जा रही थी। इस पर टीम ने उक्त देानों केंद्रों को सील कर दिया था। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया इन केंद्रों पर मरीजों की जांच होने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर सीएमओ ने दोनों केंद्रों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ परिवाद भी दाखिल करने के आदेश दिए।

स्वास्थ्य माफिया अब प्रशासन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। सेमरियावां क्षेत्र में गैर पंजीकृत नर्सिंग होम, पैथोलॉजी के अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भरमार है। इन केद्रों पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी करने जाती है तो अधिकारियों के मोबाइल घनघनाने लगते हैं। कोई कहता है कि हमारी पहुंच लखनऊ तक है तो कोई सत्तासीन नेता से फोन करवाता है। ऐसे में इसका जीता जागता उदाहरण इन दोनों केद्रों से ली जा सकती है। जब इन केन्द्रों पर सरकारी ताला लगा तो आखिर केन्द्रों के खुलने की वीडियो कैसे वायरल होने लगे। सभी लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि समरथ को नहिं दोष गोसाई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने एसडीएम शैलेश कुमार दूबे व एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा। वैसे देर सायं तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। कोर्ट में परिवाद दाखिल करने की प्रक्रिया चालू हो गई। विभाग के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि परिवाद दाखिल करने व मुकदमा दर्ज करने के लिए मैंने संबंधित अधिकारी को आदेश दिया है। आखिर जब सरकारी ताला लगा था तो बिना विभाग की अनुमति के कैसे ये केंद्र खुल गए। कड़ी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।