तपती गर्मी में घर से बाहर निकल रहे तो ये चीजें जरूर साथ रखें, ना रहे लू लगने का खतरा heat wave guidance tips while go outside must have 6 things to protect from heat stroke get dehydrated, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थheat wave guidance tips while go outside must have 6 things to protect from heat stroke get dehydrated

तपती गर्मी में घर से बाहर निकल रहे तो ये चीजें जरूर साथ रखें, ना रहे लू लगने का खतरा

How to save yourself from heatstroke: गर्मी के मौसम में बाहर रहने वाले लोगों को लू लग जाती है। इससे बचने के लिए पहले से उपाय कर लेना अच्छा होता है। इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त इन चीजों पास रखें। जिससे लू के साथ ही धूप से भी बचा जा सके।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
तपती गर्मी में घर से बाहर निकल रहे तो ये चीजें जरूर साथ रखें, ना रहे लू लगने का खतरा

हीट स्ट्रोक का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान के साथ ही गर्म हवाएं दिन में घर से निकलना मुश्किल कर देती हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को काम के सिलसिले में दोपहर के समय बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में लू लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। तपती गर्मी और लू से खुद को बचाना है घर से बाहर निकलते वक्त इन 5 चीजों को अपने साथ जरूर रखें।

कॉटन का गमछा या स्टोल

धूप में जब भी घर से बाहर निकल रहे हों तो साथ में कॉटन या ब्रीदेबल फैब्रिक के बड़े स्टोल या गमछे को जरूर साथ रखें। जिससे आसानी से आप अपना सिर, मुंह और हाथ वगैरह ढंक सकें।

सनग्लासेज

तेज धूप का असर आंखों पर भी होता है। धूप की यूवी रेज और गर्म हवाएं आंखों को ड्राई और इरिटेट कर सकती हैं। इसलिए सनग्लासेज जरूर पहनें।

बोतल में नमक और चीनी का घोल

पानी की बोतल के अलावा एक बोतल में शरीर के इलेक्टोलाइट को बैलेंस करने के लिए मार्केट में मिलने वाले ओआरएस घोल को रखें या फिर चीनी और नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर पानी की बोतल में घोल कर रखें। तपती धूप में इस ड्रिंक को बीच-बीच में धीरे-धीरे पिएं। जिससे डिहाइड्रेशन के साथ ही हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो। ये घोल धूप की वजह से कमजोरी और बेहोशी को भी दूर रखेगा।

कच्चा प्याज

कच्चे प्याज की गंध अजीब होती है लेकिन जब भी घर से बाहर निकले तो एक प्याज को छीलकर रख लें। इसके कंपाउंड बॉडी के टेंपरेचर को मेंटेन रखेंगे और लू लगने का बचाने में मदद करेगा।

टोपी या छाता

तपती धूप में सिर को गर्म होने से बचाना जरूरी है। इसलिए साथ में टोपी या छाता अपनी सुविधानुसार जरूर रखें। ये धूप से राहत देने में मदद करेंगे।

रसीले फल

घर से बाहर निकल रहे हैं तो टिफिन में रसीले फल जरूर साथ रखें। तरबूज, खीरा जैसे फल डिहाइड्रेशन से बचाएंगे या फिर सत्तू रखें। इसे खाने से शरीर को अंदर से ठंडक मिलेगी और एनर्जी बनी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।