ट्रेडिशनल इंडियन सूट हर लड़की को पसंद होते हैं। लेकिन उनमें भी पंजाबी स्टाइल सूट की तो बात ही कुछ अलग है। इनकी फिटेड कुर्ती और ढीला बॉटम, ना सिर्फ स्टाइल के हिसाब से परफेक्ट बैठते हैं बल्कि कंफर्ट के लिहाज से भी बेस्ट होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं पंजाबी सूट के कुछ फैंसी डिजाइन, जिन्हें आप इस समर सीजन अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ये आपको परफेक्ट देसी गर्ल लुक देंगे ये डेली वियर में आपके कंफर्ट का भी पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।
पंजाबी कुड़ी वाला लुक क्रिएट करना है तो फिर पटियाला सूट सलवार से बेहतर भला क्या ही होगा। इसकी घेरदार हेवी पटियाला सलवार और शॉर्ट कुर्ती, साथ में काफी अच्छा स्टाइल क्रिएट करते हैं। डेली वियर के लिए भी ये एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। (Image Credit: Lavanya The Label)
डेली वियर के लिए आप इस तरह का कॉटन पंजाबी सूट स्टिच करा सकती हैं। इसकी स्लीव्स काफी लूज हैं, जो आजकल ट्रेंड में भी है। साथ ही इसकी पंजाबी सलवार और उसकी यूनिक मोहरी, आपके ओवरऑल लुक को बहुत ही खास बना देगी। (Image Credit: Pinterest)
अपने सूट में थोड़ फैंसी पंजाबी टच एड करने के लिए आप इस तरह की स्लीव्स और बॉटम वियर डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के सूट डेली वियर के साथ-साथ कहीं आने-जाने के लिए भी बेस्ट रहेंगे। (Image Credit: Pinterest)
सलवार की जगह आप इस तरह की ऊंची मोहरी वाली पैंट्स भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती हैं। अपने कॉटन सूट को आप कुछ इस फैंसी मॉडर्न अंदाज में स्टिच करा सकती हैं। ये काफी गर्लिश लुक देगा। (Image Credit: Tulsi fashion)
सूट को पंजाबी लुक देने के लिए जरूरी नहीं आप सिर्फ पटियाला सलवार ही सिलवाएं। इस तरह का हेवी घेरदार प्लाजो भी आपके सूट को फुल पंजाबी लुक देगा। इसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगवाकर आप अपने लुक को प्रॉपर ट्रेडिशनल पंजाबी लुक दे सकती हैं। (Image Credit: niki_Pinterest)
इस तरह का फैंसी कॉटन सूट सेट भी आप अपने समर्स वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा और पहनने में आपको पूरा कंफर्ट भी देगा। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं तो इस तरह के सूट आपको जरूर सिलवा लेने चाहिए। (Image Credit: bhavanchouhan24)
गर्मियों में पहनने के लिए स्लीवलेस कपड़े बेस्ट होते हैं। देखने में स्टाइलिश भी लगते हैं और कंफर्टेबल तो होते ही हैं। ऐसे में आप पंजाबी टच वाला ये स्लीवलेस पटियाला सूट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये देखने में काफी फैंसी लगेगा। (Image Credit: Pinterest)