Shivhar s Storm Water Drainage System Faces Delays Causing Public Distress स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य धीमा, फिर बारिश में डूबेगा शहर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShivhar s Storm Water Drainage System Faces Delays Causing Public Distress

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य धीमा, फिर बारिश में डूबेगा शहर

शिवहर नगर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण जल जमाव की समस्या बनी हुई है। कई प्रमुख सड़कों पर नाला निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे दुकानदारों और आम लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य धीमा, फिर बारिश में डूबेगा शहर

शिवहर। शिवहर नगर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण लोगों को एक साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवहर नगर के कई प्रमुख सड़कों में इस योजना के तहत कराया जा रहा नाला का नर्मिाण आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। इस कारण इस बार बरसात में फिर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं नाला का नर्मिाण कार्य आधा अधूरा रहने के कारण दुकानदारों एवं आम लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवहर नगर के मुजफ्फरपुर रोड में भी कई माह से नाला का नर्मिाण अधूरा पड़ा हुआ है। जिस कारण उसे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। मालूम हो कि शिवहर नगर में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर करीब 60 करोड़ से अधिक की लागत से स्ट्रांम वाटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य चल रहा है। इस योजना के तहत समुचित जल निकासी की व्यवस्था के लिए शिवहर शहर को 3 जोन में बांट कर कार्य कराया जा रहा है। प्रथम जोन में शिवहर नगर में जगदीश नंदन सिंह पथ और शिवर मीनापुर मार्ग होते हुए महुअरिया गांव के पास महानद नाला तक नाला नर्मिाण आउट फॉल ड्रेन एवं पंप हाउस नर्मिाण प्रस्तावित है। इसी तरह दूसरे जोन में शिवहर बाजार से बाल सुंदर नहर तक 1208 मीटर लंबा नाला, आउटफ फाल, ड्रेन तथा पंप हाउस का नर्मिाण प्रस्तावित है। वहीं तीसरे जोन में शिवहर बाजार से आस्था वद्यिा निकेतन के पास बाल सुंदर नहर तक 1881 मीटर नंबर नाला आउटफाल का नर्मिाण प्रस्तावित है। इसको लेकर कार्य चल रहा है। लेकिन 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक नर्मिाण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जल जमाव की समस्याके समाधान को लेकर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सस्टिम का कार्य चल रहा है। नर्मिाण कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश दिया गया है। सबसे अधिक परेशानी जगदीश नंदन सिंह पथ में होती है। जिस कारण उसे पथ में तेजी से कार्य चल रहा है। अन्य जगह पर भी तेजी से कार्य पूरा करने का नर्दिेश दिया गया है।

-राजननंदन, सभापति, नगर परिषद , शिवहर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।