हिंदी में हड़काया, अंग्रेजी में धमकाया; मोदी ने दुनिया को पाक पर दो-टूक कहा- अब और नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहलगाम हमले पर पहले हिंदी में पाक परस्त आतंकियों को चेतावनी दी, फिर अंग्रेजी में उन्हें हड़काया। पीएम ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि आतंकवाद पर अब भारत और नहीं सहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार के मधुबनी जिले से कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने झंझारपुर के विदेश्वरस्थान में पंचायती राज दिवस के मौके पर गुरुवार को आयोजित रैली में पहलगाम हमले के बाद पहली बार अपनी बात जनता के सामने रखी। उन्होंने इस सभा में पाकिस्तान परस्त आतंकियों और उनके आका को पहले हिंदी में सख्त चेतावनी दी। इसके बाद अपनी बात को अंग्रेजी में दोहराया और दुनियाभर के देशों एवं उनके नेताओं को भारत का साफ संदेश पहुंचा दिया कि पहलगाम के दोषियों को खोजकर उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुबनी रैली में भाषण के दौरान कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों से बेरहमी से मारा, इससे पूरा देश व्यथित है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी तो कोई ओड़िया था। कोई गुजराती था तो कोई बिहार का लाल था। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ, बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
पीएम मोदी ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी हुए कहा, "जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर कर रहेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी।"
पीएम ने यही बात अंग्रेजी में भी दोहराई और कहा, “Today from the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, track and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the end of the earth. India’s spirit will not be broken by terrorism. Terrorism will not go unpunished. Every effort will be made to ensure justice is done. Entire nation is one on it. Everyone who believes in humanity is with us.”
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। उन्होंने गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले मे मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आए थे। इसके अलावा दो विदेशी नागरिकों एवं दो स्थानीय लोगों को भी आतंकियों ने अपना निशाना बनाया।