सिरसागंज के चंदपुरा का निकला युवक का शव, मचा कोहराम
Mainpuri News - मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम रठेरा के निकट एक बाग में युवक का शव बरामद हुआ।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम रठेरा के निकट एक बाग में युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान पुलिस ने करा ली है। मृतक फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा का निवासी था। रठेरा निवासी एक युवक उसे मजदूरी कराने के लिए 22 अप्रैल की रात लेकर आया था। पहचान होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। 23 अप्रैल को ग्राम रठेरा के निकट केसी के बाग के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी। गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा निवासी परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दयानंद पुत्र मेघनाथ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि 22 अप्रैल को रठेरा निवासी चेलाराम दयानंद को मजदूरी कराने के लिए ले गया था। जब वह नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। मृतक के भाई रामगोपाल का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।