शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी
Muzaffar-nagar News - शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी

कस्बे में थाने के चौराहे के समीप बने एक बैंकेट हाल में आयोजित शादी समारोह में बारात में आयी एक बच्ची राजमार्ग से गुजर रही कार की टक्कर लगने से घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बारात में आये लोग आक्रोशित हो गए और दुर्घटना करने वाली कार में तोड़फोड़ कर डाली। आक्रोशित लोगों काफी देर तक उत्पात मचाया। मौके पर आयी पुलिस ने कार चालक की जान बचाई और उसे थाने ले आयी। गुरुवार को मीरापुर में थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर स्थित सुहाना फार्म हाउस में दो बारात आई हुई थी। निकाह सम्पन्न होने के बाद विदाई की रस्म चल रही थी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के नियाजपुरा से बारात में आई एक बच्ची फायजा पुत्री अमजद(7 वर्ष) सड़क पार कर रही थी तभी मीरापुर से जा रही एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बाराती आक्रोशित हो गए और बारात में शामिल लोगों की भीड़ ने कार को घेर लिया तथा उत्पात मचाते हुए कार पर चढ़कर लात-घूंसों और बेल्टों से कार के शीशे तोड़ डाले और चालक को पीटा। सूचना पर पुलिस ने बामुश्किल चालक को छुड़ाया और उसे थाने ले आयी। बारात में शामिल युवकों द्वारा मचाए गए उत्पात के दौरान राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस बैंकेट हाल व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उत्पात मचाने वालों की तलाश में जुट गई है।
।
।
भतीजी को दवाई दिलाकर लौट रहा था कार चालक सेना का जवान
रामराज के गांव अल्लूवाला निवासी रवि ने बताया कि वह सेना में सिपाही है और रांची में तैनात है। वह अपनी बीमार भतीजी नव्या को डॉक्टर के दिखाकर अपनी भाभी कोमल व भतीजी के साथ घर लौट रहा था। टक्कर लगने के बाद उसने कार को रोकी तो आक्रोशित युवकों ने यह भी नहीं देखा कि उसके साथ महिला व बच्ची है तथा उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। इससे उसकी भाभी व भतीजी बेहद डर गई थी।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।