Angry Wedding Guests Attack Car After Girl is Injured by Hit-and-Run शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAngry Wedding Guests Attack Car After Girl is Injured by Hit-and-Run

शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी

Muzaffar-nagar News - शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
शादी में आयी बच्ची को कार की टक्कर लगने से आक्रोशित भीड़ ने कार तोड़ी

कस्बे में थाने के चौराहे के समीप बने एक बैंकेट हाल में आयोजित शादी समारोह में बारात में आयी एक बच्ची राजमार्ग से गुजर रही कार की टक्कर लगने से घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बारात में आये लोग आक्रोशित हो गए और दुर्घटना करने वाली कार में तोड़फोड़ कर डाली। आक्रोशित लोगों काफी देर तक उत्पात मचाया। मौके पर आयी पुलिस ने कार चालक की जान बचाई और उसे थाने ले आयी। गुरुवार को मीरापुर में थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर स्थित सुहाना फार्म हाउस में दो बारात आई हुई थी। निकाह सम्पन्न होने के बाद विदाई की रस्म चल रही थी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के नियाजपुरा से बारात में आई एक बच्ची फायजा पुत्री अमजद(7 वर्ष) सड़क पार कर रही थी तभी मीरापुर से जा रही एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बाराती आक्रोशित हो गए और बारात में शामिल लोगों की भीड़ ने कार को घेर लिया तथा उत्पात मचाते हुए कार पर चढ़कर लात-घूंसों और बेल्टों से कार के शीशे तोड़ डाले और चालक को पीटा। सूचना पर पुलिस ने बामुश्किल चालक को छुड़ाया और उसे थाने ले आयी। बारात में शामिल युवकों द्वारा मचाए गए उत्पात के दौरान राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस बैंकेट हाल व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उत्पात मचाने वालों की तलाश में जुट गई है।

भतीजी को दवाई दिलाकर लौट रहा था कार चालक सेना का जवान

रामराज के गांव अल्लूवाला निवासी रवि ने बताया कि वह सेना में सिपाही है और रांची में तैनात है। वह अपनी बीमार भतीजी नव्या को डॉक्टर के दिखाकर अपनी भाभी कोमल व भतीजी के साथ घर लौट रहा था। टक्कर लगने के बाद उसने कार को रोकी तो आक्रोशित युवकों ने यह भी नहीं देखा कि उसके साथ महिला व बच्ची है तथा उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। इससे उसकी भाभी व भतीजी बेहद डर गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।