प्राधिकरण ने 937 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण किया सील
Bulandsehar News - फोटो--10प्राधिकरण ने 937 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण किया सीलप्राधिकरण ने 937 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण किया सीलप्राधिकरण ने 937 वर्ग मीटर में अवैध नि

बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब गुरुवार को से पास नक्शा के खिलाफ अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई की गई है। शहरी क्षेत्र में प्राधिकरण की प्रवर्तन दल टीम ने करीब 937 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण को सील किया गया है। सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि मनोज कुमार वर्मा द्वारा कोठियात नगर पर करीब 237 190 वर्ग मीटर में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक निर्माण व शाहजफर व शाहसुल्तान द्वारा ग्राम कमालपुर में करीब 130 वर्ग मीटर और मामन कला कौलसेना, ईदगाह के पास, मामन रोड पर आसिफ द्वारा करीब 250 वर्ग मीटर के साथ राजेन्द्र द्वारा मामन रोड, रामविहार कालोनी में 130 वर्गमी0 में अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसे सील किया गया है। उन्होंने कहा कि सीलिंग की कार्यवाही स्थानीय पुलिस बल एवं बीकेडीए सक्षम प्राधिकारी के निर्देशन में सहायक अभियंता, जेई समेत सहायक स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।