Five Arrested in Shooting Incident Over Land Dispute in Khagaria रहीमपुर दियारा गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFive Arrested in Shooting Incident Over Land Dispute in Khagaria

रहीमपुर दियारा गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त

रहीमपुर दियारा गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्तरहीमपुर दियारा गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्तरहीमपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
रहीमपुर दियारा गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर दियारा में बुधवार को गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला रहीमपुर के रहने वाले सुनील राय के पुत्र बबीस कुमार, एकनिया के रामचंद्र तांती के पुत्र दिनेश तांती, नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर मोहल्ले के रहने वाले अनिल चौधरी के पुत्र अमित कुमार, नयाटोला रहीमपुर के रहने वाले सुनील राय के पुत्र सूरज कुमार, अनिल राय के पुत्र मनीष कुमार को शामिल हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर, थ्रेसर, भूसा सहित 60 किलो सरसों को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि रहीमपुर दियारा में जमीन विवाद मामले में हुई गोलीबारी मामले में दो लोगों को गोली लगने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस मामले में मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह के लिखित बयान पर 20 नामजद एवं आठ अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में घटना के तुरंत बाद ही बबीस कुमार, दिनेश तांती व अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। वहीं गोली लगने से जख्मी सूरज कुमार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज एवं मनीष कुमार का बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं अन्य नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध भी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में एसआई विजय कुमार सिंह, संगीता कुमारी, ट्रेनी दारोगा शशांक शेखर व गौतम कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।