Police Arrests Wanted Juvenile Offender in Major Crackdown कांट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrests Wanted Juvenile Offender in Major Crackdown

कांट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Shahjahnpur News - थाना कांट पुलिस ने एक वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उसे खुटार रोड से पकड़ा गया, जिस पर हत्या, बलवा, डकैती, चोरी, लूट, अपहरण और बलात्कार सहित 15 गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। यह कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
कांट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना कांट पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए, वांछित चल रहे एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गुरुवार को खुटार रोड से मझगवां तिराहे के पास से पकड़ा। उस पर कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार बाल अपचारी पर हत्या, बलवा, डकैती, चोरी, लूट, अपहरण, धमकी, बलात्कार सहित कुल 15 गंभीर धाराओं में केस दर्ज था। घटना 16 मार्च 2025 की है, जब धनपाल पुत्र गिरवर द्वारा कांट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में सामने आया कि उक्त बाल अपचारी, ग्राम अल्हादादपुर का निवासी है और पहले से ही कई अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी वांछित था और लगातार फरार चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।