साधु ने सर्राफ से सोने की अंगूठी ठगी
Bijnor News - गुरुवार को सर्राफा बाजार में एक साधु ने सोने की अंगूठी ठग ली, जिससे हड़कंप मच गया। सर्राफ ने साधु का पीछा किया और उसे पकड़कर दुकान पर लाया। साधु ने अंगूठी लौटाई, लेकिन बाजार में अफरातफरी का माहौल बना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 04:04 AM

सर्राफा बाजार में गुरुवार दोपहर उसे समय हड़कंप मच गया, जब एक साधु ने सर्राफ से सोने की अंगूठी ठग ली। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सर्राफ को जब ठगी का पता लगा तो वह साधुओं के पीछे दौड़ पड़ा। साधु को पकड़कर दुकान पर ले आया। साधु ने सर्राफ को अपने मुंह से अंगूठी निकाल कर दी। बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। अंगूठी बरामद होने पर साधु को छोड़ दिया गया। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है घटना संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।