E-Bus Ticketing Issues Cause Inconvenience for Commuters in City संकट: ई-बसों में दो दिन से एमएसटी कार्ड फेल, डेली पैसेंजर्स परेशान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsE-Bus Ticketing Issues Cause Inconvenience for Commuters in City

संकट: ई-बसों में दो दिन से एमएसटी कार्ड फेल, डेली पैसेंजर्स परेशान

Shahjahnpur News - नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ई-बसों में एमएसटी कार्ड मशीन पिछले दो दिनों से काम नहीं कर रही है। इससे यात्रियों को नकद भुगतान करना पड़ रहा है और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई में आई बाढ़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
संकट: ई-बसों में दो दिन से एमएसटी कार्ड फेल, डेली पैसेंजर्स परेशान

नगर विकास विभाग द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों में संचालित ई-बसों में पिछले दो दिनों से रोजाना चलने वाले लोगों की एमएसटी कार्ड मशीन स्वीकार नहीं कर रही है। जिस वजह से मुसाफिरों, कामकाजी लोगों व छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।ई- बस में बैठने के बाद जब कार्ड देते तो पता चलता है कि मशीन में कार्ड फेल हो रहे हैं, नकद कैश देकर ही टिकट मिलेगा। इससे यात्रियों में सिटी बस प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। वही जुलाई में आई बाढ़ से खराब हुई तीन बसें अभी भी ककरा कलां डिपो में खड़ी होकर कंडम हो रही है। जिनकी सुध लेना वाला कोई भी नहीं है। इन बसों के न चलने से कई रुटों के पैसेंजरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मौजूदा समय में नगर निगम के पास 25 ई-बसों में 22 का ही संचालन हो पा रहा है, तीन बस खराब होने से नगर विकास विभाग को रोजाना लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

सिटी बस प्रबंधक संदीप लाहा का कहना है कि कार्ड न चलने का कारण है कि कभी कभी वाईफाई सिस्टम फेल हो जाता है। सभी कंडक्टरों को निर्देशित किया है कि ऐसी स्थिति वह अपने मोबाइल फोन से मशीन कनेक्ट कर चलाएं। यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएंगी। जो बसें बाढ़ की चपेट में आने से खराब हो गई थी, वह अभी सही नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।