जिले के 9452 आवास लाभार्थियों के खाते में भेजी गई प्रथम किस्त
लीड:जिले के 9452 आवास लाभार्थियों के खाते में भेजी गई प्रथम किस्तजिले के 9452 आवास लाभार्थियों के खाते में भेजी गई प्रथम किस्तजिले के 9452 आवास लाभार्

खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के 9452 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में गुरुवार को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई है। बताया जा रहा है कि पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधुबनी से लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की है। इसमें से जिले के विभिन्न प्रखंडों के 9452 लाभार्थी शामिल हैं। डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बताया कि जिले क ो प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार 66 लाभार्थियों को आवास देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके विरुद्ध 10 हजार 355 लाभार्थियों का चयन करते हुए आवास योजना के लिए स्वीकृति दी गई थी। इसमें से 9617 लाभार्थियों के खाता को वेरीफाइड किया गया। वहीं 9452 लाभार्थियों का एफटीओ सृजित किया गया। इन सभी लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। बताया गया कि जिले के 6558 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त एवं 1086 को तृतीय किस्त की राशि दी गई है।
किस प्रखंड के कितने लाभार्थियों को मिली आवास योजना की प्रथम किस्त: जिले के विभिन्न प्रखंड के 9452 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इसमें से अलौली प्रखंड के 1339, बेलदौर के 92, चौथम प्रखंड के 399, गोगरी प्रखंडके सर्वाधिक 3197 लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी गईहै। वहंी खगड़िया प्रखंड के 1475, मानसी के 548 व परबत्ता प्रखंड के 2420 लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई है।
10 हजार 355 लाभार्थियों को दी गई है स्वीकृति: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य के विरुद्ध 10 हजार 355 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई है। इसमें से अलौली प्रखंड में 1494, बेलदौर में 99, चौथम प्रखंड में 421, गोगरी प्रखंड में 3442, खगड़िया प्रखंड में 1687, मानसी प्रखंड में 621 व परबत्ता प्रख्ंाड में 2591 लाभार्थियों को आवास योजना के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इसके विरुद्ध गुरुवार को लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई है।
बोले अधिकारी :
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध आवास योजना के लिए स्वीकृति दी गई है। आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे निर्धारित समय सीमा के अंदर लाभार्थी अपने-अपने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर सके।
अभिषेक पलासिया, डीडीसी, खगड़िया।
आवास योजना के क्रियान्वयन में बेहतर करने वाले अधिकारी व कर्मी सम्मानित
डीडीसी ने दस आवास सहायक, लेखापाल, पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
डीआरडीए डायरेक्टर व गोगरी बीडीओ भी किए गए सम्मानित
खगड़िया, नगर संवाददाता
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण एवं आवास पूर्ण करने को लेकर लगातार पंचायत स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। कर्मियों व अधिकारियों के लगातार मॉनीटरिंग व स्थलीय निरीक्षण के परिणामस्वरूप आवास पूर्णता की रफ्तार में तेजी आई है। आवास योजना के क्रियान्वयन में बेहतर करने वालों को डीडीसी अभिषेक पलासिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
डीआरडीए डायरेक्टर भी हुए सम्मानित : प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लगातार मॉनीटरिंग को लेकर डीआरडीए डायरेक्टर सुधीर कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर एनईपी मनीष कुमार व एमआईएस ऑफिसर अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोगरी बीडीओ भी किए गए सम्मानित: गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, गोगरी के आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, लेखापाल आकाश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खगड़िया के सर्वाधिक सात आवास सहायक सम्मानित: आवास योजना के पंचायतों में बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने वाले दस आवास सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने सम्मानित किया है। इसमें खगड़िया के सर्वाधिक सात, चौथम के दो व बेलदौर प्रखंड के एक आवास सहायक शामिल हैं।जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के लाभगांव के आवास सहायक विकास कुमार, बरैय के अमोद कुमार, रसौंक के प्रीतम कुमार, गौड़ाशक्ति के शंकर कुमार, तेतराबाद के आबिद हुसैन, घुसमुरी विशनपुर के रुबी कुमारी अकेली, रहीमपुर उत्तरी के सुरेश कुमार शामिल हैं। जबकि चौथम प्रखंड के सरसवा के अभय कुमार, बुच्चा के उदय कुामर व बेलदौर प्रखंड के बोबिल के आवास सहायक विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
फोटो: 22
कैप्सन: डीडीसी कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद उपस्थित अधिकारी, कर्मी व डीडीसी अभिषेक पलासिया।
बॉक्स:
गोगरी: चार हजार लाभुकों के खाते में भेजा आवास योजना की पहली किस्त
गोगरी, एकसंवाददाता।
गोगरी प्रखड के चार हजार लाभुकों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना की पहली किस्त की राशि भेजी गई।। लाभार्थियों को पहली किस्त की 40 हजार राशि भेजी गई।गोगरी बीडीओ राजराम पंडित, प्रखड प्रमुख अशोक पंत के अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर प्रखंडों में बेबकास्टिंग के द्वारा कार्यक्रम को देखे। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, बोरना मुखिया प्रतिनिधि मो. नासीर इकबाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।