IPL 2025 Rajasthan Royals Playoffs Qualification Scenario After RCB vs RR Match 42 How RR Can Still Qualify Know Here IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान रॉयल्स? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग हुए बंद, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Rajasthan Royals Playoffs Qualification Scenario After RCB vs RR Match 42 How RR Can Still Qualify Know Here

IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान रॉयल्स? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग हुए बंद

IPL 2025 Rajasthan Royals Playoffs Qualification Scenario- RCB के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो चुके हैं। टीम 9 में से अभी तक 7 मैच हार चुकी है। अगर RR बचे हुए 5 मैच जीतती भी है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान रॉयल्स? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग हुए बंद

IPL 2025 Rajasthan Royals Playoffs Qualification Scenario- रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह RR की इस सीजन की 9वीं और लगातार 5वीं हार है। इस हार के बाद राजस्थान की टीम लगभग-लगभग आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है, उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है। RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विराट कोहली और दवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों के दम पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के आगे राजस्थान 194 ही रन बना पाया। आईए एक नजर डालते हैं राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ समीकरण पर-

ये भी पढ़ें:हम आधे समय तक ड्राइविंग सीट पर थे…पराग ने बताया RCB के खिलाफ कहां हारा राजस्थान

RR प्लेऑफ समीकरण-

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक IPL 2025 में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मैचों में उन्हें जीत मिली है। आरसीबी से मिली हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। राजास्थान रॉयल्स को अब इस सीजन 5 और मुकाबले गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर RR यह सभी मुकाबले जीतने में भी कामयाब रहती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप छीनने की दहलीज पर पहुंचे कोहली, हेजलवुड पर्पल कैप के नए दावेदार

जिस तरह का यह टूर्नामेंट चल रहा है उसे देखकर लगता नहीं कि 14 अंकों के साथ कोई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। हालांकि अगर राजस्थान इतने अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो भी उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

RCB कर चुकी है ये कमाल-

जब से IPL में 10 टीमों ने हिस्सा लेना शुरू किया है तब से मात्र 1 ही बार ऐसा हुआ है जब 14 अंकों के साथ किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो। ऐसा पिछले सीजन IPL 2024 में हुआ था। नॉकआउट में कदम रखने वाली यह टीम और कोई नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु थी। आरसीबी ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाकर 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में कदम रखा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |