जोश हेजलवुड की इस हरकत पर यशस्वी जायसवाल ने खो दिया था आपा, अंपायर ने RCB के कप्तान रजत पाटीदार को दी वॉर्निंग
जोश हेजलवुड और यशस्वी जायसवाल के बीच यह जंग पारी के चौथे ओवर से ही शुरू हो गई थी। हेजलवुड की पहली तीन गेंदें डॉट करने के बाद जायसवाल ने उन्हें बैक टू बैक तीन चौके लगाए। हालांकि आखिरी हंसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हंसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार, 24 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल और जोश हेजलवुड के बीच जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिला। जायसवाल ने हेजलवुड के खिलाफ खूब रन बनाए, मगर आखिरी हंसी ऑस्ट्रेलियाी गेंदबाज ने उन्हें 49 के निजी स्कोर पर आउट कर हंसी। हेजलवुड ने जायसवाल को आउट करने के बाद सैंडऑफ दिया, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने आपा खो दिया और मैदान छोड़ने से पहले मुंह से कुछ कहा। इस घटना के बाद अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चेतावनी दी।
जोश हेजलवुड और यशस्वी जायसवाल के बीच यह जंग पारी के चौथे ओवर से ही शुरू हो गई थी। हेजलवुड की पहली तीन गेंदें डॉट करने के बाद जायसवाल ने उन्हें बैक टू बैक तीन चौके लगाए। इसके बाद पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को दो चौके और एक छक्का लगाया।
ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश हेजलवुड ने एंगल बदला और अराउंड द विकेट बॉलिंग की, इस बार जायसवाल उनके जाल में फंस गए। स्लोअर बॉल पर पुल शॉट मारने के चक्कर में वह रोमारियो शेफर्ड को कैच थमा बैठे।
हेजलुड ने इस मैच में कुल 4 विकेट लेकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। 6ठे ओवर में जायसवाल को आउट करने के बाद वह सीधा 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जहां उन्होंने शिमरन हेटमायर का शिकार किया। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में 1 रन देकर ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर का विकेट चटकाया।
जोश हेजलवुड को इस उम्दा गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बता दें, आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की फिफ्टी के दम पर 205 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर के आगे राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बोर्ड पर लगा पाई।