Bus Collision with Truck on Agra-Lucknow Expressway Leaves Dozens Injured उन्नाव में बस व ट्रक की भिड़ंत में 16 यात्री जख्मी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBus Collision with Truck on Agra-Lucknow Expressway Leaves Dozens Injured

उन्नाव में बस व ट्रक की भिड़ंत में 16 यात्री जख्मी

Unnao News - गुरुवार रात एक निजी कंपनी की स्लीपर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें से 16 गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 25 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में बस व ट्रक की भिड़ंत में 16 यात्री जख्मी

उन्नाव संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर रूरी गांव के पास गुरुवार देर रात एक सैकड़ा सवारियां लेकर संत कबीरनगर से दिल्ली जा रही निजी कंपनी की स्लीपर बस सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए है। जिनमें सोलह घायलों को बांगरमऊ सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सवारियों से खचाखच भरी एक निजी कंपनी की स्लीपर बस संतकबीर नगर से दिल्ली जा रही थी। देर रात एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर रूरी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान जख्मी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से कुल 16 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। वही अन्य मामूली रूप से घायल कई लोगों का मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया।

घायलों को उपचार बाद भिजवाए जिला अस्पताल, जांच शुरू

घटना की सूचना पर सीओ अरविंद कुमार मय फोर्स के अस्पताल पहुंचे। उसके बाद दुर्घटना में घायलों को फोर्स के साथ स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया। वैसे तो एक्सप्रेसवे पर वाहन विपरीत दिशा में नहीं चलते है। मगर ट्रक विपरीत दिशा में कैसे पहुंचा? इसकी जांच पड़ताल करते रहे।

बस व ट्रक के चालक भी घायल

बस सवार यात्रियों ने बताया कि बस में करीब सौ सवारियां बैठी हुई थी। तभी विपरीत दिशा से आए ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस तथा ट्रक दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए है। यूपीडा टीम के अनुसार बस चालक मलखान सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी मथुरा बस लेकर जा रहा था। जबकि कंटेनर चालक अजयवीर पुत्र सत्यवीर निवासी विक्रमपुर जनपद एटा ट्रक बनारस से दिल्ली जा रहा था। तभी हादसा हो गया।

घायलों की सूची

1.प्रदीप निवासी हकीमपुर,धनघटा जिला संतकबीरनगर

2.राम निवासी हकीमपुर, धनघटा जिला संतकबीरनगर

3.द्वारिका निवासी कोचरी,धनघटा जिला संतकबीरनगर

4.दीपक निवासी कोचरी, धनघटा जिला संतकबीरनगर

5.परमेश्वर निवासी कोचरी, धनघटा जिला संतकबीरनगर

6.प्रदीप निवासी कोचरी, धनघटा जिला संतकबीरनगर

7.रमेश निवासी कोचरी, धनघटा जिला संतकबीरनगर

8.चंद्रशेखर निवासी मुड़ेरा, धनघटा जिला संतकबीरनगर

9.सुनील निवासी मुड़ेरा, धनघटा जिला संतकबीरनगर

10.मलखान सिंह निवासी राया जिला मथुरा

11.सावित्री निवासी धनघटा जिला संतकबीनगर

12.कपिल निवासी ग्राम खरवा जिला मथुरा

13.प्रथ्वी पाल निवासी ग्राम निहला,धनघटा जिला संतकबीरनगर

14.जितेंद्र चौहान निवासी ग्राम निहला,धनघटा जिला संतकबीरनगर

15.धर्मेंद्र चौहान निवासी हसर बाजार,धनघटा जिला संतकबीरनगर

16.इच्छावती निवासी धनघटा जिला संतकबीरनगर

यह लोग घायल हुए जिन्हें बांगरमऊ से रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।