photographer shot dead in jhalawar rajasthan ruckus irrupted police force deployed फोटोग्राफर को शादी में मार दी गोली, झालावाड़ में हो गया बवाल; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़photographer shot dead in jhalawar rajasthan ruckus irrupted police force deployed

फोटोग्राफर को शादी में मार दी गोली, झालावाड़ में हो गया बवाल; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

गुरुवार रात झालावाड़ में जमकर बवाल हुआ। यहां एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की है। कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, झालावाड़Fri, 25 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफर को शादी में मार दी गोली, झालावाड़ में हो गया बवाल; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

राजस्थान के झालावाड़ जिले में गुरुवार रात बवाल हो गया। यहां शादी समारोह के दौरान बदमाशों ने फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के पहले बदमाशों ने फोटोग्राफर को टक्कर मारी और जैसे ही फोटोग्राफर ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके सीने पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल हो गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मेघवाल मोहल्ले में प्रकाश मेहरा के बेटे की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जहां पर डग निवासी शंभू सिंह फोटोग्राफी का काम कर रहा था। इस बीच महिलाएं धोली कलश लेने जा रही थी। फोटोग्राफर शंभू सिंह भी पीछे चल रहा था। तभी नीले रंग की कार वहां पर आकर रुकी। जिसमें बैठे बदमाशों ने फोटोग्राफर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद गोली सीधे फोटोग्राफर के सीने में जा लगी। गोली लगने के बाद फोटोग्राफर की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोंधिया समाज के लोगों ने सुवासरा रोड को जाम कर दिया। इस बीच गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। जिससे तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए 10 थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पथराव के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। वहीं गुस्साए लोगों से भी पुलिस ने शांति की अपील की है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।