UP Board 12th Topper: यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में महक जयसवाल ने किया टॉप, 97.20% मिले मार्क्स
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Board 12th Topper 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह दूसरे पायदान पर रहीं। उन्होंने बताया कि इटावा की मोहिनी तीसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज की शिप्रा चौथे पायदान पर रहीं। इसी तरह, कासगंज की प्रगति, बरेली की तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं।
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की हैं जबकि असफल परीक्षार्थियों को निराश न होने और दोगुनी मेहनत से फिर से परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी है।
योगी ने परीक्षा परिणामों के बाद एक्स पर लिखा “ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।