दिल्ली में इन 5 चौक-चौराहों की चमकेगी सूरत, रीडिजाइन से होंगे ये 2 फायदे
राजधानी दिल्ली में चरणबद्ध ढंग से 5 चौक-चौराहे रीडिजाइन किए जाएंगे। यह वो चौराहे हैं जिनका दो साल पहले सर्वे हो चुका था, लेकिन उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने चरणबद्ध ढंग से राजधानी के चौराहों को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाने की कवायद तेज कर दी है। पहले चरण में पायलट योजना के तहत दिल्ली के पांच व्यस्त चौराहे मेटकॉफ हाउस, मुकरबा चौक, किंग्सवे कैंप जंक्शन, आईटीओ जंक्शन और रिंग रोड के एक जंक्शन को री-डिजाइन किया जाएगा। यह वो चौराहे हैं जिनका दो साल पहले सर्वे हो चुका था, लेकिन उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा इस सप्ताह चौराहे के री-डिजाइन को लेकर बैठक भी करेंगे। प्रवेश वर्मा के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के साथ परामर्श करने वाली एक एजेंसी ने सभी प्रमुख 896 चौराहे का सिमुलेशन आधारित सर्वेक्षण किया है। यह अध्ययन लगभग दो साल पहले किया गया था। अब पीडब्ल्यूडी सड़कों के साथ पहचाने गए ब्लैक स्पॉट से संबंधित समस्याओं को हल करने की योजना बना रहा है। इससे चयनित क्षेत्रों में भीड़भाड़ के साथ-साथ दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के साथ काम करने वाला सलाहकार संगठन भारतीय राजमार्ग इंजीनियर्स अकादमी (आईएएचई) इसी सप्ताह इन पांच चौराहों पर प्रस्तावित समाधानों के लिए एक प्रस्तुति देगी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आगामी री-डिजाइन का काम यातायात के बुनियादी ढांचे को सुधारने और इसे आधुनिक शहरी नियोजन मानकों के अनुरूप लाने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यदि पायलट योजना अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो अंधेरिया मोड़ को भी प्रारंभिक सूची में जोड़ा जा सकता है।