Angry Villagers Block Road for 8 Hours After Laborer s Death in Bihar इलाज के दौरान मजदूर की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे सड़क जाम, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsAngry Villagers Block Road for 8 Hours After Laborer s Death in Bihar

इलाज के दौरान मजदूर की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे सड़क जाम

पेज पंाच की लीड:इलाज के दौरान मजदूर की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे सड़क जामइलाज के दौरान मजदूर की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामी

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान मजदूर की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे सड़क जाम

परबत्ता, एक प्रतिनिधि इलाज के दौरान घायल मजदूर की 10 वें दिन मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को महेशखूंट-अगुवानी सड़क को आठ घंटे जाम कर दिया। मृतक स्थानीय बैसा गांव निवासी स्व. रामस्वरूप मंडल का 24 वर्षीय पुत्र शिकारी मंडल बताया जा रहा है। मड़ैया थाना क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित बैसा गांव के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मुख्य सड़क के जाम होते ही सैकड़ो वाहनों का तांता लग गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष पुलिस के साथ जाम स्थल पहुंचे। आक्रोशित परिजन व उनके समर्थको को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने के लिये तैयार नहीं हुए। आक्रोशित लोग लगातार उच्चाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे। घटना गत 15 अप्रैल की बतायी गई। इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव में गत 15 अप्रैल की शाम पीपल की ठोंकर से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल गोगरी में किया गया था, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देख उसे हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया। कुछ दिनों तक घायल मजदूर का इलाज बेगूसराय में किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे आईजीएमएस पटना भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृत मजदूर शिकारी मंडल का शव गुरुवार को पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे रहे थे। इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर हटा दिया गया।

बॉक्स: सदर एसडीपीओ ने कराया जाम समाप्त

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

मड़ैया थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित बैसा गांव में जाम हटाने के दौरान प्रशासन पस्त रहे। ंलबे समय तक जाम रहने के कारण जहां वाहन चलक व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने पहुंचकर आठ घंटे बाद जाम हटवाया। वही दूसरी ओर आक्रोशित लोग चिलचिलाती धूप में दिनभर गर्मी से बेहाल रहे। जाम को हटाने के लिये मड़ैया थाना के पुलिस सहित सीओ मोना गुप्ता, बीडीओ संतोष कुमार पंडित,परबत्ता,पसराहा, गोगरी, भरतखंड आदि की पुलिस पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण लगातार मुआवजा पर अड़े रहे।

फोटो: 26

कैप्शन: परबत्ता: गुरुवार को बैसा गंाव के पास आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस।

मारपीट में चली गोली, गोली लगने से एक घायल, रेफर

जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत करण बासा गांव की घटना इस घटना में घायल रबिन यादव का पुत्र है सिको यादव

बेलदौर,एक संवाददाता

दिघौन पंचायत के करणा बासा में दो पक्षों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति मारपीट में घायल बताया जा रहा है। घायलावस्था में दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कर गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। जबकि मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के घायल का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान करणा बासा निवासी रबिन यादव के पुत्र सिको यादव के रूप में की गई है। उसे छाती में एक गोली लगने की बात बताई जा रही है, जबकि दूसरे पक्ष के दिघौन गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र रणवीर यादव मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट में घायल रणवीर दूध खरीद बिक्री के कार्य से थलहा गांव की ओर जा रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल के निकट मिट्टी की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक में ठोकर लग गई। इसी बात को लेकर विवाद हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया जाता है कि इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा दो चक्र फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली सिको यादव को लग गई। घटना की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

फोटो: 25

कैप्शन: बेलदौर: गुरुवार को पीएचसी में घायल युवक का इलाज करते डॉक्टर।

मनरेगा योजना में जेसीबी से मिट्टी काटकर देने की शिकायत

बेलदौर, एक संवाददाता।

माली पंचायत के माली गांव निवासी दौलत कुमार ने डीडीसी को आवेदन देकर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित सड़क निर्माण कार्य में मजदूर के बदले रात में जेसीबी से मिट्टी काटकर देने की शिकायत की है। आवेदन में आवेदक ने संबंधित सड़क योजना का कोड एवं वित्तीय वर्ष अंकित करते हुए इसका वीडियो बना कर आवेदन के साथ संलग्न करते हुए इसकी पारदर्शी तरीके से जांच करने की मांग करते हुए दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है। आवेदन पत्र की एक एक प्रतिलिपि सचिव ग्रामीण विकास कार्य विभाग पटना के साथ ही डीएम खगड़िया को भी प्रेषित की गई है।

सहरसा और समस्तीपुर के मध्य एक-एक जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

रेलयात्रियों को आवागमन में मिलेगी इससे सुविधा

सहरसा से वाया अलौली व बिथान होकर चलेगी यह ट्रेन

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा से समस्तीपुर (वाया अलौली, बिथान) के मध्य एक-एक जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हुआ। गाड़ी सं. 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (वाया अलौली, बिथान) होकर चलेगी। गाड़ी सं 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर सहरसा से 08.55 बजे खुलकर 09.15 बजे सोनबरसा कचहरी, 09.30 बजे सिमरीबख्तियारपुर, 10:28 बजे बदलाघाट, 10:48 बजे मानसी सहित विभिन्न स्टेशन व हाल्टों पर रुकते हुए 11:05 बजे खगड़िया जंक्शन पहुंचेगी। खगड़िया से यह 11: 07 बजे खुलकर 12:15 बजे अलौली पहुंचेगी। यहां से यह 13:15 बजे खुलकर वापस 14:05 बजे पुन: खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से यह 15.35 बजे खुलकर 16.12 बजे सलौना सहित अन्य स्टेशन व हाल्टों पर रुकते हुए 17.00 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी। हसनपुर रोड से यह 18.00 बजे खुलकर 18.30 बजे बिथान पहुंचेगी तथा बिथान से 19.30 बजे खुलकर वापस 20.00 बजे पुन: हसनपुर रोड पहुंचेगी। हसनपुर रोड से 20.02 बजे खुलकर 20.33 बजे रुसेराघाट सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए 21.45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 75252 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर (वाया बिथान, अलौली) होकर चलेगी। वही गाड़ी संख्या 75252 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर समस्तीपुर से 04.00 बजे खुलकर 04.40 बजे रुसेराघाट सहित अन्य स्टेशन व हाल्टों पर रुकते हुए 05.08 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी। हसनपुर रोड से यह 05.10 बजे खुलकर 05.40 बजे बिथान पहुंचेगी तथा बिथान से 06.00 बजे खुलकर वापस 06.30 बजे पुन: हसनपुर रोड पहुंचेगी। हसनपुर रोड से यह 07.00 बजे खुलकर 07.31 बजे सलौना सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए 08.30 बजे खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से यह 09.00 बजे खुलकर 10.00 बजे अलौली पहुंचेगी तथा यहां से यह 11.00 बजे खुलकर वापस 11.50 बजे पुन: खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से यह 12.05 बजे खुलकर 12.16 बजे मानसी, 12.30 बजे बदलाघाट, 13.05 बजे सिमरीबख्तियारपुर, 13.30 बजे सोनबरसा कचहरी सहित विभिन्न स्टेशन व हाल्टों पर रुकते हुए 14.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने गुरुवार को दी।

परबत्ता: छापेमारी में दो इश्तेहार वारंटी गिरफ्तार

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

परबत्ता थाना क्षेत्र के मड़ैया ओपी पुलिस ने छापेमारी कर इश्तेहार वारंटी बलहा गांव निवासी बुलेन चौधरी व कोलवारा गांव निवासी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ओपी अध्यक्ष मो . फिरदौस आलम ने बताया कि उसके विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया था। वही कुर्की-जब्ती की तैयारी की जा रही थीं। कई बार छापेमारी में वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।