Girl Students Elect Prime Minister at Saraswati Balika Vidya Mandir College कन्या भारती के गठन के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGirl Students Elect Prime Minister at Saraswati Balika Vidya Mandir College

कन्या भारती के गठन के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव

Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कन्या भारती के गठन के लिए प्रधानमंत्री पद का चुनाव हुआ। पारीशा, एकता जांगिड़ और अंकु ने प्रत्याशी के रूप में प्रचार किया। मतदान 100% हुआ, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
कन्या भारती के गठन के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कन्या भारती के गठन के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव किया गया। विद्यालय की बालिका पारीशा, एकता जांगिड़ व अंकु ने प्रधानमंत्री पद के लिए अप्रत्याशित उम्मीदवार के रूप में अपना प्रचार प्रसार किया। तत्पश्चात विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया के अनुसार मतदान किया गया। मतदान शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने मतदान करते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। समस्त विद्यालय परिवार ने मतदान किया। इसका उद्देश्य बालिकाओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराना और अपने मत का उचित प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय के प्रधानमंत्री पद के चुनाव का परिणाम कल वंदना सत्र में घोषित किया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय में पुस्तक अर्पण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने अपने पुराने पाठ्यक्रम को लाकर अन्य बालिकाओं को पुस्तक देकर सहयोग की भावना का संदेश दिया। इस अवसर पर कन्या भारती प्रमुख वंदना रानी, नीलम रानी, संदीप कुमार, कपिल कुमार, संजीव कुमार, गीता रानी, अश्विनी कुमार, साक्षी रानी, दिव्या रानी, मोनिका रानी, रेनू रानी, कविता रानी, पंकज रानी, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।