Bhagirath Sena Demands Release of Film on Jyotirao Phule महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को जारी करने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBhagirath Sena Demands Release of Film on Jyotirao Phule

महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को जारी करने की मांग

Shamli News - भगीरथ सेना ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म 'फुले' की रिलीज की मांग की। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को जारी करने की मांग

भगीरथ सेना के पदाधिकारियों ने गुरूवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम संतोष कुमार सिंह को सौंपा, जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को जारी करने की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि महान समाज सुधारक एंव सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म फुले जो 11 अप्रैल को फुलेजी के जन्मदिन पर रिलीज होनी थी, किन्तु कुछ असामाजिक लोगो द्वारा लगातार विरोध कर उक्त फिल्म के रिलीज करने पर पाबंदी की मांग की। जिस कारण समाज के लोगो के मन मे ठेस पहुंची है। देश मे समाज की स्थिति आज भी टस से मस ना होने जैसी पीडा का अनुभव है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने दलितो, पिछडो, वंचितो व आदिवासियो की शिक्षा एंव विकास हेतु जो प्रयास किये वो उनको समाज उत्थान के क्षेत्र मे अग्रणी भुमिका मे स्थान देते है। पूर्व मे भी माता सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले दम्पति के लिए सम्पूर्ण भारत से बार बार भारत रत्न की मांग उठती है किन्तु वर्तमान व पूर्व सरकार के द्वारा संज्ञान तक ना लेने पर समाज मे बेहद पीडा का अनुभव है। उन्होने मांग की कि महान समाज सुधारक के जीवन पर बनी फिल्म को तत्काल जारी व टैक्स फी सहित महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष को सम्मान देते हुए उनके जन्मोत्सव पर अवकाश व तत्काल भारत रत्न से शुसोभित किया जाये। इस अवसर पर अमित सैनी, मुकेश कुमार, दिनेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।