Police Report Against Post Assistant for Misappropriation of Government Funds in Pilibhit बीमा की धनराशि का दुरुपयोग करने में डाक सहायक पर मुकदमा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Report Against Post Assistant for Misappropriation of Government Funds in Pilibhit

बीमा की धनराशि का दुरुपयोग करने में डाक सहायक पर मुकदमा

Pilibhit News - पुलिस ने पीलीभीत डाकघर के पूर्व डाक सहायक आशीष कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन पर जीवन बीमा प्रीमियम की जमा रसीदें कैंसिल कर सरकारी धन का दुर्विनियोजन करने का आरोप है। 31 मई 2019 को 91674...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
बीमा की धनराशि का दुरुपयोग करने में डाक सहायक पर मुकदमा

जीवन बीमा प्रीमियम की जमा रसीदों को कैंसिल कर सरकारी धन का दुर्विनियोजन किए जाने के मामले में पुलिस ने पीलीभीत डाकघर के तत्कालीन डाक सहायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डाकघर पीलीभीत के निरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि आशीष कुमार वर्मा पुत्र चंद्र शेखर वर्मा तत्कालीन डाक सहायक प्रधान डाकघर पीलीभीत, हाल निवास महिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ ने 31 मई 2019 को डाक सहायक प्रधान डाकघर पीलीभीत के पद पर रहते पूरनपुर उपडाकघर की डाक जीवन बीमा प्रीमियम की जमा रसीदों को कैंसिल कर प्रीमियम राशि को सरकारी हिसाब में न लेकर सरकारी धन का दुर्विनियोजन किया गया। पूरनपुर उपडाकघर की आरपी एलआई पलिसी में रुपये 84473 रसीद संख्या 262403491 द्वारा जमा करने करने के बाद उक्त रसीद को कैंसिल किया गया। इसके बाद 31 मई 2019को को ही उक्त पलिसी में रसीद संख्या 262413373 के द्वारा रुपये जमा किए गए। यह धनराशि को डाकघर के हिसाब में नहीं लिया। रुपये 91674 को अपने निजी प्रयोग में लेकर उसका दुर्विनियोजन किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।